Reliance Jio ने कोरोना काल में भी झंडे गाड़े, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने गंवाए 82 लाख ग्राहक

Jio News, Telcos Lose 82 Lakh Subscribers, Corona Impact On Telecom, Airtel And Vodafone Idea, reliance jio, jio: दूरसंचार कंपनियों ने अप्रैल में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान 82 लाख ग्राहक गंवा दिये. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण ग्राहकों को जोड़े रखने में दूरसंचार कंपनियों को आगे भी दबाव का सामना करना पड़ेगा. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले मार्च महीने में दूरसंचार कंपनियों ने 28 लाख ग्राहक गंवाये थे.

By Agency | July 29, 2020 9:08 PM

मुंबई : दूरसंचार कंपनियों ने अप्रैल में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान 82 लाख ग्राहक गंवा दिये. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण ग्राहकों को जोड़े रखने में दूरसंचार कंपनियों को आगे भी दबाव का सामना करना पड़ेगा. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले मार्च महीने में दूरसंचार कंपनियों ने 28 लाख ग्राहक गंवाये थे.

रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक नुकसान में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया रहीं. हालांकि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान वृद्धि देखने को मिली. रिपोर्ट के कहा गया, पूरे उद्योग जगत के हिसाब से मार्च और अप्रैल में ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 28 लाख और 82 लाख की मासिक गिरावट आयी.

इस गिरावट का कारण भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी आना है. जबकि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान वृद्धि हुई.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Reliance Jio अब इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन

एजेंसी ने कहा, मार्च के अंत में लगाया गया लॉकडाउन अप्रैल के दौरान पूरे महीने लागू रहा. ग्राहकों की संख्या में इसके कारण गिरावट आयी है. ग्राहकों को लेकर दूरसंचार कंपनियों के ऊपर आगे भी दबाव बना रहेगा.

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का सभी आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा है. विश्लेषकों के अनुसार, महामारी के कारण इस वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version