Suresh Raina Net Worth: कितनी संपत्ति के हैं मालिक सुरेश रैना, आज मना रहे हैं 39वां जन्मदिन
Suresh Raina Net Worth: ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना आज अपना 39वें जन्मदिन मना रहे हैं. अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई के भी स्टार बन चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से उठा यह खिलाड़ी आज 200–215 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ टॉप अमीर पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है.
Suresh Raina Net Worth: सुरेश रैना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर एक बार फिर साबित हो गया है कि वह सिर्फ मैदान पर धुआंधार रन बनाने वाले स्टार नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर चुके सफल बिजनेसमैन भी हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादनगर के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपनी पहचान बनाने वाले रैना की नेट वर्थ एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 में 200 से 215 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. एक समय वह रेलवे ग्राउंड पर सुबह चार-पांच बजे उठकर अभ्यास करते थे और आज उन्हीं की गिनती भारत के सबसे अमीर पूर्व क्रिकेटरों में होती है.
IPL ने बदल दी जिंदगी
चेन्नई सुपर किंग्स में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाने लगा. IPL के शुरुआती सालों से लेकर अपने अंतिम सीजन तक उन्होंने इतनी स्थिरता से रन बनाए कि सिर्फ IPL सैलरी से ही 110 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए. कई सीज़न्स में उन्हें 11 करोड़ रुपये तक का कॉन्ट्रैक्ट मिला जिसने उनकी नेट वर्थ को नई ऊंचाई दी और उन्हें ऑल-टाइम टॉप अर्नर्स की सूची में शामिल कर दिया.
कमेंट्री, लीग्स और बिजनेस से बन रही नई कमाई
इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई के बाद भी रैना की सालाना कमाई 7–10 करोड़ रुपये के आस-पास बनी रहती है. यह कमाई कमेंट्री, डोमेस्टिक और विदेशी टी20 लीग्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन और उनके कई बिजनेस वेंचर्स से आती है. रैना ने फूड, स्किनकेयर, फिटनेस और रियल एस्टेट जैसे तेज़ी से बढ़ते सेक्टर्स में निवेश किया है, जिनकी संयुक्त वैल्यू अब दर्जनों करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. यही निवेश उनकी नेट वर्थ को लगातार बढ़ा रहा है.
घर-गाड़ियां और लग्जरी लाइफस्टाइल
दिल्ली-NCR में रैना के आलीशान घर और करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स उनकी बढ़ती आर्थिक ताकत की झलक देते हैं. Porsche, Mercedes और Audi जैसी लग्जरी कारों वाला उनका गैराज उनकी पसंद और लाइफस्टाइल को और भी आकर्षक बनाता है. मैदान के बाहर भी रैना की पहचान अब एक सक्सेस बिजनेसमैन और हाई-प्रोफाइल पब्लिक फिगर के रूप में सेट हो चुकी है.
मिडिल क्लास से करोड़पति बनने तक का सफर
उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में जन्मे आर्मी मैन के बेटे सुरेश रैना ने जिस मेहनत और अनुशासन के साथ क्रिकेट में अपनी जगह बनाई वही सोच बाद में उनके बिजनेस और इनकम मॉडल में भी दिखी. आज 200 करोड़ से ज्यादा की नेट वर्थ का मालिक हैं.
Also Read: क्रिकेट के अलावा किंग कोहली बिजनेस और ब्रांड्स से करते है कमाई, करोड़ की संपत्ति के मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
