Stock Market: नए साल की पहली ट्रेडिंग में शेयर बाजार की हल्की तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स हरे निशान में

Stock Market: बाजार जानकारों के अनुसार, नए साल की छुट्टियों के चलते अधिकतर वैश्विक बाजार बंद हैं, ऐसे में घरेलू बाजारों में पूरे दिन सीमित दायरे में ही कारोबार रहने की संभावना है. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजारों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली थी.

By Abhishek Pandey | January 1, 2026 11:09 AM

Stock Market: नए साल 2026 के पहले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई. वैश्विक बाजारों के बंद रहने के बावजूद घरेलू निवेशकों के समर्थन से बाजार हरे निशान में खुले. एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 सुबह 26,173.30 के स्तर पर खुला, जिसमें 43.70 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं बीएसई सेंसेक्स 34.95 अंकों की तेजी के साथ 85,255.55 पर खुला, जो 0.04 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है.

वैश्विक संकेतों की कमी से कारोबार सुस्त रहने के आसार

बाजार जानकारों के अनुसार, नए साल की छुट्टियों के चलते अधिकतर वैश्विक बाजार बंद हैं, ऐसे में घरेलू बाजारों में पूरे दिन सीमित दायरे में ही कारोबार रहने की संभावना है. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजारों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली थी.

हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) नकद बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने रिकॉर्ड 87वें दिन भी शुद्ध निवेश किया. उन्होंने कहा कि एफपीआई की पोजिशनिंग अभी भी काफी हद तक शॉर्ट बनी हुई है और गिफ्ट निफ्टी सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है, लेकिन वैश्विक छुट्टियों के कारण कारोबार की मात्रा कम रह सकती है.

2026 को लेकर बाजार का आउटलुक सकारात्मक

अजय बग्गा का मानना है कि 2026 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़े टैक्स कट्स से समर्थन मिलने की उम्मीद है, जिससे कॉरपोरेट कमाई में सुधार हो सकता है. इसके अलावा जापान और चीन भी बड़े प्रोत्साहन पैकेज पर विचार कर रहे हैं, जबकि जर्मनी की ओर से संभावित आर्थिक सहायता यूरोप की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकती है.

हालांकि बाजार के ऊंचे मूल्यांकन और भू-राजनीतिक तनाव जैसे चीन-ताइवान, रूस-यूक्रेन और अमेरिका-वेनेजुएला से जुड़े मुद्दे अभी भी चिंता बने हुए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इन जोखिमों को बाजार पहले ही काफी हद तक कीमतों में शामिल कर चुका है.

ब्रॉडर मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

शुरुआती कारोबार में व्यापक बाजार भी सकारात्मक रुख में रहा. निफ्टी 100 में 0.18 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.23 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.18 फीसदी की बढ़त देखी गई. सेक्टोरल स्तर पर भी ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में खुले. निफ्टी ऑटो 0.24 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.13 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.19 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.15 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.05 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.24 फीसदी चढ़ा.

वैश्विक बाजारों में छुट्टी, अमेरिकी बाजार साल के अंत में फिसले

नए साल के मौके पर लगभग सभी बड़े वैश्विक बाजार बंद रहे. अमेरिका में साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजारों में गिरावट देखने को मिली, हालांकि एसएंडपी 500 ने 2025 में करीब 16 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, जिसे एआई सेक्टर में तेजी का समर्थन मिला. डाओ जोंस और नैस्डैक भी साल भर में दोहरे अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए.

Also Read : आज से बदल गए पैसे से जुड़े कई नियम, टैक्स से लेकर PAN तक पड़ेगा सीधा असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.