Stock Market: शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुले, IT सेक्टर पर दबाव जारी
Stock Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई. निफ्टी 50 और सेंसेक्स हरे निशान में खुले, लेकिन IT सेक्टर पर दबाव जारी रहा. इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में कई आईपीओ खुलने वाले हैं, जिससे निवेशकों की सतर्कता जरूरी है.
Stock Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई, हालांकि निवेशकों की धारणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फार्मा पर टैरिफ नीतियों और उनके भारत पर प्रभाव को लेकर कमजोर बनी रही. निफ्टी 50 24,728.55 अंक पर खुला, जिसमें 73.85 अंक (0.30%) की बढ़त रही, जबकि BSE सेंसेक्स 80,588.77 अंक पर खुला और इसमें 162.31 अंक (0.20%) की तेजी दर्ज की गई. विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह आईपीओ का हफ्ता होने के कारण प्राइमरी मार्केट में भारी गतिविधि देखने को मिलेगी, लेकिन सेकेंडरी मार्केट पर दबाव जारी रह सकता है, खासकर IT स्टॉक्स में.
विशेषज्ञों की राय
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से कहा ‘एशियाई बाजार आज सुस्त दिख रहे हैं। आरबीआई और RBA की दरें फोकस में हैं। कल NSE पर भारतीय डेरिवेटिव्स का मंथली एक्सपायरी है। इस सप्ताह 21 नए आईपीओ खुलेंगे और 26 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। ब्लॉक डील और OFS सेकेंडरी मार्केट से लिक्विडिटी खींच रहे हैं। IT सेक्टर में Accenture के रिजल्ट और हजारों नौकरी कटौती की खबरों के बाद और दबाव बना हुआ है’
अन्य प्रमुख इंडेक्स और सेक्टर्स
- निफ्टी 100: 0.23% की बढ़त
- निफ्टी स्मॉलकैप 100: 0.33% की तेजी
- निफ्टी मिडकैप 100: 0.42% की बढ़त
सेक्टरल परफॉर्मेंस
- Nifty Auto: +0.54%
- Nifty IT: +0.33%
- Nifty Media: +0.45%
- Nifty Metal: +0.47%
- Nifty Pharma: +0.45%
- Nifty PSU Bank: +0.53%
- Nifty FMCG छोड़कर बाकी सभी हरे निशान में खुले
वैश्विक बाजार की स्थिति
- अमेरिका: प्रमुख सूचकांक 0.2% से 0.8% तक गिरावट के साथ बंद
- GDP और PCE: Q2 GDP 3.8% पर मजबूत पुनर्मूल्यांकन, PCE इंडेक्स में हल्की बढ़ोतरी
- शटडाउन का खतरा: राजनीतिक असहमति के कारण अमेरिकी सरकार के बंद होने का जोखिम
Also Read: 3 दिन में न कराई तो बंद हो जाएगा जनधन खाता, जानें फायदे और जरूरी नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
