बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 368 अंकों की बढ़त

share market news: आज सोमवार 28 सितंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 367.59 अंक की बढ़त के साथ 37,756.25 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 90 अंकों की बढ़त के साथ 11,140,85 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में आज बैंकिग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. साथ ही ग्लोबल बाजार से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2020 11:52 AM

आज सोमवार 28 सितंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई का सेंसेक्स 367.59 अंक की बढ़त के साथ 37,756.25 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 11,140,85 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार में आज बैंकिग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. साथ ही ग्लोबल बाजार से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी थी थी और यह हरे निशान पर खुला था. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 358.91 अंकों की बढ़त के साथ 36912.51 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी 85.20 अंकों की बढ़त के साथ 10890.75 के स्तर पर खुला था.

आज टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी है. इसके साथ ही निफ्टी में बजाज फाइनांस और अडानी पोर्ट शेयर भी बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर भी 4 फीसदी की बढ़त साथ कारोबार कर रहा है. आईटी के शेयर्स में आज ज्यादा दबाव देखने के लिए मिल रहा है. इसमें टीसीएस और इंफोसिस के शेयरो में गिरावट आयी है.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई. इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं.

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version