Share Market Holidays: महावीर जयंती पर शेयर बाजार की छुट्टी, कमोडिटी मार्केट की ये है टाइमिंग
Share Market Holidays: बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 2025 के शेयर बाजार अवकाश कैलेंडर के अनुसार, आज 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. यानी, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी.
Share Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही के दिनों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ के बाद वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी है, जिससे घरेलू बाजार भी प्रभावित हो रहा है. बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती और नीतिगत रुख में बदलाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या आज, 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा?
अप्रैल में तीन दिन बाजार बंद रहेगा
बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 2025 के शेयर बाजार अवकाश कैलेंडर के अनुसार, आज 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. यानी, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी.
अप्रैल महीने में कुल तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. ये तीन छुट्टियां हैं .
- 10 अप्रैल: महावीर जयंती
- 14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
आज के दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB और करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा.
हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सुबह के सत्र में कारोबार बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में बाजार खुलेगा. एमसीएक्स (MCX) के अनुसार, शाम का सत्र शाम 5 बजे शुरू होता है और रात 11:30 बजे या 11:55 बजे तक चलता है.
Also Read: लूट सको तो लूट लो! आज फिर सस्ता हो गया सोना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
