SBI Monsoon dhamaka offer: होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत, अगस्त तक नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस, जानिए ब्याज दर

बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग विभाग के प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रोसेसिंग फीसदी हटाने से घर खरीदने वाले आसानी से फैसला लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि इस समय ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2021 7:51 PM

SBI Monsoon dhamaka offer : देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) से होम लोन लेने का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है. एसबीआई ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया है कि बैंक ने अगस्त 2021 के अंत तक अपने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह कि जो भी व्यक्ति एसबीआई से होम लोन लेगा, उसे 31 अगस्त 2021 तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

बता दें कि इस समय एसबीआई के होम लोन पर 0.40 फीसदी प्रोसेसिंग फीस वसूली जाती है. एसबीआई ने कहा कि होम लोन लेने वाले ग्राहक मानसून धमाका ऑफर के तहत इसका फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. एसबीआई ने कहा कि इस समय एसबीआई के होम लोन के लिए ब्याज दर 6.70 फीसदी से शुरू होती है. इसलिए घर लेने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता. यह पेशकश 31 अगस्त तक के लिए है.

बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग विभाग के प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रोसेसिंग फीसदी हटाने से घर खरीदने वाले आसानी से फैसला लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि इस समय ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है.

एसबीआई के होम लोन पर क्या है ब्याज

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने इस साल की 1 मई अपने होम लोन पर ब्याज की दर घटाकर 6.70 फीसदी करने का ऐलान किया था. एसबीआई के अनुसार, 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज की दर वार्षिक 6.70 फीसदी तथा 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर 6.95 फीसदी होगी. इससे ऊपर के लोन पर 7.05 फीसदी ब्याज लगेगा.

Also Read: Cheapest Home Loan Rates: होम लेने का सबसे बेहतरीन मौका, SBI, ICICI, LICHFL समेत इन बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version