SATTA MATKA: अवैध है भारत में ‘सट्टा मटका’ खेल, जानिए पकड़े जाने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?

SATTA MATKA: ब्रिटिश सरकार के 1867 में पेश किए गए सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मटका किंग या सट्टा किंग खेलते समय पकड़े गए लोग जेल जा सकते हैं या जुर्माना भर सकते हैं. बता दें कि यह जुआ खेल संख्या का चयन करने के बाद सट्टेबाजी पर आधारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 3:02 PM

SATTA MATKA: आधुनिक भारत में कई चीजें ऐसी है जो कई सालों से चली आ रही है लेकिन उसका ढंग बदल गया है. बात पढ़ाई की हो या खेल की हर चीज अब मोबाइल से ही होने लगा है. आज एक ऐसे खेल के बारे में जानेंगे जो भारत में तो अवैध है लेकिन इसका प्रचलन एक समय भारत में भी था. कई बार लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए जुआ और सट्टा का सहारा लिया करते थे. सट्टे के इसी खेल का एक प्रारूप है सट्टा मटका. सट्टा मटका एक अवैध जुआ खेल है जिसे 1950 के दशक में शुरू किया गया था और इसे ‘आंकड़ा जुगार’ के नाम से भी जाना जाता था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, सट्टा मटका खेल और अधिक बढ़ता चला गया और अब यह उस खेल से बिल्कुल अलग है जो पहले हुआ करता था. लेकिन इसका नाम अभी भी ‘मटका’ है.

मटका जुआ खेल जीतने वाले को कहा जाता है ‘मटका किंग’

भारत में यह खेल शुरू से ही अवैध है. ब्रिटिश सरकार के 1867 में पेश किए गए सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मटका किंग या सट्टा किंग खेलते समय पकड़े गए लोग जेल जा सकते हैं या जुर्माना भर सकते हैं. बता दें कि यह जुआ खेल संख्या का चयन करने के बाद सट्टेबाजी पर आधारित है. पुराने जमाने में 0 से 9 तक की संख्या वाली चिट को मटके में डालते थे और एक चिट को मटके से उठाकर उस पर लिखे नंबर यानी जीतने वाले नंबर की घोषणा करते थे. हाल के दिनों में यह खेल खेलने का अभ्यास बदल गया है. अब ताश के पत्तों के एक पैकेट में से 3 अंक चुने जाते हैं. मटका जुआ खेल जीतने वाले को ‘मटका किंग’ कहा जाता है.

Also Read: Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ने बुलेट ट्रेन को पछाड़ा, 52 सेकंड में पकड़ी 100kmph की रफ्तार

सट्टा खेलने की सजा क्या है?

बता दें कि 1867 का सार्वजनिक गेमिंग अधिनियम के खिलाफ जाकर सट्टा खेलने वालों को 200 रुपये तक का जुर्माना या 3 महीने तक के कारावास का सामना करना पड़ सकता है.

क्या मटका जुआ कानूनी है?

सट्टा या सट्टा मटका कानूनी नहीं है और भारत में प्रतिबंधित है.

मटका का मालिक कौन है?

रतन खत्री सट्टा मटका के संस्थापक हैं.

क्या मैं सट्टा मटका ऑनलाइन खेल सकता हूँ?

आज की डिजिटल दुनिया में, सबसे लोकप्रिय लॉटरी-आधारित गेम सट्टा मटका ने ऑनलाइन अपना स्थान बना लिया है.

क्या भारत में ऑनलाइन मटका कानूनी है?

भारत में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मटका खेलना गैरकानूनी है और सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के अनुसार, जुआ खेलते हुए पकड़े जाने वालों को जेल जाना होगा या जुर्माना भरना होगा.

क्या कल्याण सट्टा कानूनी है?

नहीं, कल्याण सट्टा या किसी अन्य प्रकार का जुआ या सट्टा खेल भारत में अवैध है.

नोट: प्रभात खबर ऐसे किसी भी अवैध और प्रतिबंधित खेल का समर्थन नहीं करता है और दर्शकों से अनुरोध करता है कि ऐसे खेल को खेलने से बचें वरना कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version