त्योहारों में है पैसों की जरूरत तो सैलरी ओवरड्राफ्ट से चल जाएगा काम, जानिए पूरी प्रक्रिया…

सैलरी ओवरड्राफ्ट एक तरह का रिवॉल्विंग क्रेडिट होता है. नौकरी-पेशा लोगों को यह फैसिलिटी सैलरी अकाउंट पर बैंकों की ओर से दी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 12:58 PM

नई दिल्ली : त्योहारों का सीजन शुरू है और इस दौरान अक्सरहां लोगों को पैसे की जरूरत पड़ती है. खासकर नौकरी-पेशा लोग की मासिक सैलरी तो एक ही त्योहार में चट हो जाती है. एक महीने में अगर दो-दो त्योहार आ जाते हैं, तो उनको सेलिब्रेट करने में दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में, लोग अपने जान-पहचान से उधार लेते हैं, लेकिन नौकरी-पेशा लोग चाहें तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ सकती है. वे अपने बैंक से सैलरी ओवरड्राफ्ट से भी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है…?

क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट

आपको बता दें कि सैलरी ओवरड्राफ्ट एक तरह का रिवॉल्विंग क्रेडिट होता है. नौकरी-पेशा लोगों को यह फैसिलिटी सैलरी अकाउंट पर बैंकों की ओर से दी जाती है. इसके जरिए आप अपनी जरूरत के अनुसार सैलरी के अलावा अपने खाते से पैसों की निकासी कर सकते हैं. इसके तहत आप अकाउंट में मौजूद राशि जितना या उससे अधिक बैंक से निकाल सकते हैं. कोई भी व्यक्ति सैलरी से करीब तीन गुना ज्यादा तक रकम अपने बैंक से हासिल कर सकते हैं.

कितना लगेगा ब्याज

सैलरी ओवरड्राफ्ट एक तरह का कर्ज है, जो आपके रिकॉर्ड को देखकर दिया जाता है. इसे चुकाने पर आपको ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है. यह ओवरड्रॉफ्ट प्री-अप्रूव्ड होता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी ब्याज दर क्रेडिट कार्ड से कम होती है. सैलरी ओवरड्राफ्ट को लेकर हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम हैं. कुछ बैंक आपके वेतन के दो से तीन गुना तक ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करते हैं, वहीं कुछ बैंक महीने की सैलरी का 80 से 90 फीसदी तक ही यह सुविधा देते हैं, लेकिन इसके बदले में आपको ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है और हर बैंक अपने-अपने नियमों के आधार पर ब्याज की वसूली करते हैं.

Also Read: त्योहारी सीजन में पीएनबी ने ग्राहकों को गोल्ड लोन सहित इन लोन पर दिया ये बेहतरीन ऑफर…
कैसे मिलेगा पैसा

अगर आपका बैंक में सैलरी या करेंट अकाउंट है, तो इसकी प्रक्रिया थोड़ी आसान हो जाती है. अगर बैंक में आपका कोई एफडी नहीं है, तो फिर पहले आपको बैंक में कोई एसेट्स गिरवी रखना पड़ता है. उसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी दे देते हैं. आजकल कई बैंक अपने अच्छे ग्राहकों को पहले से ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का ऑफर देते हैं. ऐसा होने पर फिर लोन लेना बहुत आसान हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version