Vodafone Idea के लिए राहत, सरकार ने बचे हुए 16,133 करोड़ रुपये को इक्विटी में बदलने की दी अनुमति

Vodafone idea: कर्ज में डूबी वोडाफोन आईडिया के लिए काफी राहत की खबर आयी है. सरकार ने इनके बचे हुए 16,133 करोड़ रुपये की राशि को इक्विटी में बदलने की अनुमति दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 10:18 PM

Vodafone Idea: आर्थिक समस्या से गुजर रही देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी वोडाफोन आईडिया के लिए एक राहत की खबर आयी है. सरकार ने कंपनी को उनके बचे हुए एजीआर पर बने इंटरेस्ट के अमाउंट को इक्विटी शेयर्स में बदलने की अनुमति दे दी है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें वोडाफोन आईडिया पर इंटरेस्ट के पैसों के एवज में 16,133 रुपये सरकार का बकाया है. सरकार के तरफ से अनुमति मिलने के बाद वोडाफोन आईडिया 10 रुपये के वैल्यू वाले 1,633 करोड़ शेयर्स जारी करने वाली है. वहीं इस बकाये कर्ज को इक्विटी शेयर में बदलने के बाद वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 35 फीसदी के करीब हो जाएगी.

ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी

सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के 16,133 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने आज शेयर बाजार को यह जानकारी दी. सरकार को 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे.

Vodafone Idea Limited ने शेयर बाजार को बताया

वोडाफोन आइडिया लिमिडेट (वीआईएल) ने शेयर बाजार को बताया- संचार मंत्रालय… ने आज यानी 03 फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया… कंपनी को निर्देश दिया कि वह स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को टालने से संबंधित ब्याज और एजीआर बकाये को इक्विटी शेयरों में बदले, जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा.

घोषित सुधार पैकेज के तहत राहत

कंपनी को यह राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है. कंपनी ने बताया- इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 16,133,18,48,990 रुपये है. कंपनी को 10 रुपये अंकित मूल्य के 1613,31,84,899 इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया गया है. इनका निर्गम मूल्य भी 10 रुपये है।’’ वीआईएल ने इससे पहले कहा था कि बकाये को इक्विटी में बदलने से सरकार को कंपनी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version