आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन है बॉलीवुड क्वीन Rekha?
Rekha Birthday Special: आज, 10 अक्टूबर को बॉलीवुड की एवरग्रीन रेखा का जन्मदिन है. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करोड़ों कमाने वाली इस ऐक्ट्रेस की लाइफस्टाइल बेहद भव्य है. उनके पास लग्जरी कारों, महंगी साड़ियों और गहनों का कलेक्शन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके इस शोहरत और दौलत के पीछे क्या राज छुपा है? मुंबई के बांद्रा में उनका 100 करोड़ का बंगला और सालाना लाखों की कमाई सिर्फ एक शुरुआत है. उनके फैन्स के लिए यह सिर्फ जन्मदिन नहीं, बल्कि उनकी शाही जिंदगी और अनकही कहानियों का रहस्य जानने का मौका है. तो आइए जानते है आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन है बॉलीवुड क्वीन रेखा...
Rekha Birthday Special: बॉलीवुड की एवरग्रीन ऐक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती और अदाकारी का हर कोई दीवाना है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपनी खूबसूरती,आकर्षण, नजाकत और शान-शौकत से आज लाखों लोगों के दिलों पर वो राज कर रही है. भारतीय सिनेमा में अपनी शानदार योगदान,बोल्ड और जोशीले इंटरव्यूज और सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति के मामले में भी रेखा अपने समय से हमेशा आगे रहीं है.
कब हुआ था उनका जन्म?
आज ही के दिन, 10 अक्टूबर 1954 को उनका जन्म मद्रास में साउथ इंडिया के ऐक्टर जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली के घर में हुआ था. असल में उनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है, जिसे उन्होंने छोटा कर के सिर्फ रेखा रखा अपने स्टेज नेम के लिए. तमिल पिता और तेलुगु माता के घर जन्मी रेखा तामिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में पारंगत है. भारत की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली रेखा ने 1966 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और 1970 के दशक की शुरुआत में मुख्य भूमिकाओं में नजर आने लगीं.
कितनी संपत्ति है रेखा के पास ?
एबीपी लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, रेखा के पास ऑडी ए8, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और बीएमडब्ल्यू 17 जैसी कई शानदार लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. जैसा कि उनकी कई सार्वजनिक प्रस्तुतियों में देखा जा चुका है, सिलसिला की ऐक्ट्रेस के पास कई खूबसूरत कांजीवरम साड़ियां और शानदार गहने का कलेक्शन हैं. वही, अपनी फिल्मी दौर की सबसे लोकप्रिय ऐक्ट्रेस में से एक होने के नाते, वह एक फिल्म के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये चार्ज करती थी . रेखा अपने ब्रांड एंडोर्समेंट्स और लोगों के सामने आने के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. खून भरी मांग की यह ऐक्ट्रेस साल 2012 में राज्यसभा सांसद भी रहीं, जहां उन्हें सरकार से करीब 12 लाख रुपये भत्ते के रूप में मिले थे. रेखा का मुंबई के बांद्रा, बैन्डस्टैंड इलाके में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. वह अपने अलग-अलग कामों और निवेशों से हर साल लगभग 65 लाख रुपये कमाती हैं.
कौन-कौन से बड़े अवार्ड अपने नाम किए रेखा ने ?
रेखा ने अपने लंबे करियर में कई बड़े पुरस्कार जीते हैं. उन्हें 1982 में फिल्म “उमराव जान” के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं. उनके योगदान को देखकर उन्हें 2003 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया है. इसके अलावा, भारतीय सरकार ने 2010 में उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया. रेखा की फिल्मों और उनके पुरस्कार उनके अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा और सिनेमा में योगदान का प्रमाण हैं.
Also Read: Ratan Tata एक ऐसा शख्स, जिन्होंने बदल दी भारतीय उद्योग जगत की तकदीर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
