HDFC Bank पर RBI ने लगाया 10 लाख रुपए का जुर्माना, इस वजह से बढ़ी बैंक की मुश्किल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC बैंक पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जुर्माने की बात की जानकारी दी है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ‘HDFC बैंक सबसिडियरी जनरल लेजर (SGL) में जरूरी न्यूनतम रकम बनाए रखने में विफल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 5:12 PM

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC बैंक पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जुर्माने की बात की जानकारी दी है. रिजर्व बैंक के मुताबिक HDFC बैंक सबसिडियरी जनरल लेजर (SGL) में जरूरी न्यूनतम रकम बनाए रखने में विफल रही है. इसके कारण बैंक की एसजीएल ऊपर चली गई है. बैंक को 9 दिसंबर को आरबीआई का आदेश मिला था.

Also Read: HDFC Bank के Digital 2.0 कारोबार पर RBI की रोक, यहां समझिए आखिर क्या बनी वजह?
क्या होता है सब्सिडियरी जनरल लेजर?

HDFC बैंक को आरबीआई का आदेश 9 दिसंबर को मिला था. इसकी जानकारी 10 दिसंबर को सामने आई. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर एसजीएल क्या है? सब्सिडियरी जनरल लेजर (SGL) एक तरह का डिमैट अकाउंट है. इसमें हर बैंक सरकारी बॉन्ड को रखते हैं. वहीं, सीएसजीएल को बैंक की तरफ से खोला जाता है. इसमें ग्राहकों की तरफ से बैंक बॉन्ड रखे जाते हैं. बॉन्ड से जुड़े लेन-देन फेल होने का मतलब एसजीएल बाउंस होना होता है. इससे बैंक की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.

Also Read: Post Office : 12 दिसंबर से बदल जाएगा डाकघर का नियम, नहीं जानते हैं तो फटाफट जान लीजिए वर्ना लग जाएगा जुर्माना
बैंक के डिजिटल 2.0 कारोबार पर रोक

इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए HDFC बैंक को बड़ा झटका दिया था. निजी क्षेत्र की HDFC बैंक पर आरबीआई ने आगामी डिजिटल कारोबार से जुड़ी गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी थी. HDFC के डाटा सेंटर में तकनीकी खामी की वजह से आरबीआई ने आदेश जारी किया. इस फैसले के बाद बैंक के स्टॉक में गिरावट आई थी.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version