रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स

Ranchi Cheapest Malls: दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर देने वाले रांची के मॉल्स अब फैमिली शॉपिंग के नए ठिकाने बन गए हैं. मात्र 500 रुपये से शुरू होने वाली रेंज में आप बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए कपड़े व फैशन आइटम खरीद सकते हैं. परिवार मॉल, स्मार्ट बाजार, ट्रेड सेंटर, बीकेबी मॉल, शास्त्री मार्केट समेत कई जगहों पर 5 हजार रुपये में पूरे घर की शॉपिंग संभव है. त्योहारों पर लेटेस्ट कलेक्शन और किफायती दाम इन मॉल्स को खास बनाते हैं.

By KumarVishwat Sen | September 19, 2025 4:47 PM

Ranchi Cheapest Malls: त्योहारी सीजन शुरू होते ही लोग घर-परिवार के लिए खरीदारी की तैयारी शुरू कर देते हैं. महिलाएं और बच्चे खरीदारी की लिस्ट तैयार करने लगते हैं. कोई बच्चों के लिए नए कपड़े लेना चाहता है तो कोई घर की साज-सज्जा की तैयारी करता है. ऐसे में सबसे बड़ी चिंता सस्ती खरीदारी करने की होती है. दिल्ली का सरोजनी मार्केट हमेशा से सस्ती और ट्रेंडी शॉपिंग का केंद्र माना जाता है. लेकिन, अब झारखंड की राजधानी रांची में भी कई ऐसे मॉल्स हैं, जो दिल्ली के सरोजनी मार्केट्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां आप बेहद किफायती दामों में पूरे परिवार की खरीदारी एक ही जगह कर सकते हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मात्र 300 रुपये से शुरू होती है रेंज

रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स 6

रांची के इन मॉल्स में आपको हर उम्र और हर बजट के हिसाब से ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां पर रेंज की शुरुआत सिर्फ 300 रुपये से होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और महिलाओं से लेकर पुरुषों तक हर किसी के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. खास बात यह है कि यहां छोटे मॉल्स में भी वेरायटी किसी बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कम नहीं है.

रांची के सबसे ज्यादा पसंदीदा मॉल्स

  • परिवार मॉल (अपर बाजार): फैमिली शॉपिंग के लिए सबसे मशहूर जगह
  • स्मार्ट बाजार (कोकर): युवाओं के लिए ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली फैशन का हब
  • ट्रेड सेंटर (अहीर टोली): बच्चों और महिलाओं के लिए बेहतरीन कलेक्शन
  • बीकेबी मॉल (अपर बाजार): एथनिक और पार्टी वियर की शानदार रेंज
  • साड़ी सेंटर: हर बजट में साड़ी की सबसे बड़ी वेरायटी
  • न्यूक्लिस मॉल (सर्कुलर रोड): मिडिल क्लास और अपमार्केट दोनों के लिए परफेक्ट.
  • गैलेक्सिया मॉल (रातू रोड): फेस्टिव सीजन के लिए ट्रेंडी कपड़े
  • स्प्रिंग सिटी मॉल (हिनू, एमजी रोड): महिलाओं और युवाओं के बीच पॉपुलर
  • शास्त्री मार्केट (फिरायालाल, मेन रोड): रांची का असली “सरोजनी मार्केट”

हर बजट का ध्यान रखते हैं ये मॉल्स

रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स 7

इन मॉल्स की खासियत यह है कि गरीब से अमीर तक हर कोई यहां खरीदारी करता है. आपको यहां 100-200 रुपये में ट्रेंडी कुर्ती मिल सकती है और वहीं, लाखों रुपये की डिजाइनर सिल्क साड़ी भी उपलब्ध है. यही वजह है कि यहां आने वाला हर ग्राहक अपने बजट के अनुसार सामान लेकर घर लौटता है.

त्योहारों पर लेटेस्ट कलेक्शन

रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स 8

पूजा और त्योहारों के सीजन को देखते हुए इन मॉल्स में लेटेस्ट कलेक्शन उतारा जाता है. बच्चों के लिए शेरवानी, धोती-कुर्ता, परी फ्रॉक और ऑफ शोल्डर फ्रॉक जैसे कपड़े खूब बिकते हैं. वहीं, महिलाओं के लिए सिमर साड़ी और सलवार सूट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. यह ट्रेंड इन दिनों रांची में काफी हिट है.

महिलाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन

रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स 9

महिलाओं की शॉपिंग हमेशा लंबी लिस्ट वाली होती है. रांची के ये मॉल्स महिलाओं की इस जरूरत को बखूबी पूरा करते हैं. यहां साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, लेगिंग्स, कुर्ती से लेकर इनरवियर तक सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. यानि मैचिंग और कंप्लीट ड्रेस शॉपिंग का झंझट खत्म.

5 हजार में पूरी फैमिली शॉपिंग

रांची में दिल्ली के सरोजनी मार्केट को टक्कर, सस्ते में फैमिली शॉपिंग का ठिकाना बने ये मॉल्स 10

अगर आप अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ शॉपिंग करने निकलते हैं और जेब में सिर्फ 5,000 रुपये हैं, तो भी रांची के ये मॉल्स आपको निराश नहीं होने देंगे. इतने बजट में आप बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके कपड़े खरीद सकते हैं और वह भी शानदार क्वालिटी के साथ. यही कारण है कि लोग इन्हें फैमिली शॉपिंग का सबसे बड़ा ठिकाना मानते हैं.

इसे भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने इंट्रेस्ट रेट में की कटौती तो अब क्या करेगा आरबीआई? जानें एक्सपर्ट की राय

क्यों है रांची का सरोजनी मार्केट?

दिल्ली के सरोजनी मार्केट की तरह ही यहां पर फैशन और बजट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है. ट्रेंडी डिजाइन, किफायती दाम और हर क्लास के लोगों के लिए ढेरों विकल्प ने इन मॉल्स को रांची का सरोजनी मार्केट बना दिया है. यहां शॉपिंग करने वाले लोग मानते हैं कि “कम पैसों में ज्यादा खरीदारी” का असली मजा इन्हीं जगहों पर मिलता है.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इनकम टैक्स ने भेजना शुरू कर दिया रिफंड, आपका आया क्या? चेक करें खाता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.