टाटा समूह के 2 शेयरों से राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में कमाये 197.76 करोड़ रुपये, जानें कैसे

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा समूह के टाइटन में राकेश झुनझुनवाला ने बड़ा निवेश कर रखा है. इस कंपनी के 3,57,20,395 शेयर यानी करीब 4.02 फीसदी हिस्सेदारी उनके पास है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 4:27 PM

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा समूह (Tata Group) के 2 शेयरों से सिर्फ 10 मिनट में 186 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इंग्लिश वेबसाइट ‘मिंट’ के मुताबिक, मंगलवार को टाटा समूह की दो कंपनियों टाइटन (Titan Company) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में तेजी आयी, जिसकी वजह से राकेश झुनझुनवाला के वारे-न्यारे हो गये. वह भी महज 10 मिनट में.

10 मिनट में टाइटन कंपनी के शेयर में 37 रुपये की तेजी

रिपोर्ट के मुताबिक, 2,398 रुपये के लेवल पर सोमवार को बंद होने वाले टाइटन कंपनी के शेयर का भाव मंगलवार को 23.95 रुपये चढ़कर खुला. कुछ ही देर बाद बढ़कर 2,435 रुपये के स्तर पर चला गया. यानी महज 10 मिनट के अंदर टाइटन कंपनी के शेयर में करीब 37 रुपये की तेजी आ गयी. इससे राकेश झुनझुनवाला ने मोटी कमाई कर ली. टाइटन में राकेश झुनझुनवाला ने बड़ा निवेश कर रखा है. इस कंपनी के 3,57,20,395 शेयर यानी करीब 4.02 फीसदी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला के पास है.

झुनझुनवाला दंपती करते हैं मोटी कमाई

इतना ही नहीं, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की भी इस कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों को मिला दें, तो झुनझुनवाला दंपती की टाइटन कंपनी में कुल 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यही वजह है कि जब भी शेयर के भाव में तेजी आती है, झुनझुनवाला दंपती उससे मोटी कमाई करती है. हालांकि, जब शेयर गिरते हैं, तो उसका नुकसान भी इन्हें झेलना पड़ता है.

Also Read: दलाल पथ का ‘ब्लैक मंडे’, रूस-यूक्रेन तनाव से सेंसेक्स 1,747 अंक टूटा, निवेशकों के 8.47 लाख करोड़ डूबे
टाटा मोटर्स के शेयर 503.85 रुपये पर पहुंचे

इसी तरह, टाटा मोटर्स के शेयर में भी मंगलवार को तेजी देखी गयी. टाटा मोटर्स के शेयर 4.70 रुपये चढ़कर 476.15 रुपये तक पहुंच गया. देखते ही देखते इसमें और तेजी आयी और यह 476.25 रुपये तक जा पहुंचा. इस तरह मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर में 4.80 रुपये की तेजी देखी गयी. सोमवार को 471.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 503.85 रुपये का हो गया. टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 3,92,50,000 शेयर हैं.

Also Read: सेंसेक्स में 1,159 अंकों की बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.8 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए गिरावट के प्रमुख कारण
विदेशी निवेशक कर रहे हैं बिकवाली

बता दें कि सोमवार (14 फरवरी 2022) को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आयी थी. बाजार में गिरावट की वजह से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आईपीओ पेश करने जा रही है. ऐसे में बाजार में गिरावट का असर मेगा इश्यू पर पड़ सकता है. पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी फंड इंडियन मार्केट्स में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. इसके चलते बाजार पर दबाव बढ़ गया है. विशेषज्ञ बताते हैं कि दुनिया भर में शेयर बाजार दबाव में हैं. इंडियन मार्केट में गिरावट ज्यादा है, जिसकी वजह विदेशी फंडों की बिकवाली है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version