रोजाना 200 रुपए बचाकर बनें लखपति, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा 10 लाख रुपए से ज्यादा का फंड

Post Office RD: सुरक्षित भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम सबसे बेस्ट है. रोजाना मात्र 200 रुपए बचाकर आप 10 लाख रूपसए से ज्यादा का गारंटीड फंड जोड़ सकते हैं. 6.7% ब्याज और सरकारी सुरक्षा के साथ इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है. कम जोखिम में मोटा मुनाफा पाने का यह शानदार मौका है.

By Anshuman Parashar | January 14, 2026 12:56 PM

Post Office RD: अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने और उस पर मोटा मुनाफा कमाने की चाहत रखने वालों के लिए भारतीय डाक विभाग एक शानदार अवसर लेकर आया है. पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम इन दिनों निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है, क्योंकि यहाँ जोखिम शून्य है और रिटर्न की गारंटी सरकार खुद देती है.

मात्र 100 रुपए से निवेश की शुरुआत

इस सरकारी स्कीम की सबसे बड़ी खूबी इसकी पहुंच है. कोई भी व्यक्ति महज 100 रुपये के साथ अपना खाता खुलवा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है, जिससे यह छोटे और बड़े दोनों तरह के निवेशकों के लिए मुफीद बैठती है. फिलहाल सरकार इस पर 6.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज का लाभ दे रही है.

ऐसे जुटेंगे 10.25 लाख रुपए

अगर आप भविष्य के लिए 10 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बनाना चाहते हैं, तो आपको बस अपनी चाय या फिजूलखर्च से रोजाना 200 रुपये बचाने होंगे. 6,000 रुपए प्रति माह से महीने की बचत होगी.

  • 5 साल तक लगातार जमा करने पर आपकी जेब से कुल 3.60 लाख रुपये जाएंगे, जो ब्याज मिलाकर 4,28,197 रुपये बन जाएंगे.
  • अगर आप इसी निवेश को बीच में न निकालकर अगले 5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं, तो 10वें साल के अंत में आपको 10,25,131 की मोटी रकम प्राप्त होगी.

पैसे की जरूरत पड़ने पर लोन की भी सुविधा

डाकघर की यह आरडी स्कीम केवल पैसे जमा करने का डिब्बा नहीं है, बल्कि यह संकट में साथी भी बनती है. स्कीम के नियमों के अनुसार

  • अगर आपका खाता 1 साल से चल रहा है, तो आप अपनी ही जमा राशि का 50% हिस्सा लोन के रूप में निकाल सकते हैं.
  • किसी इमरजेंसी की स्थिति में 3 साल बाद खाते को प्री-मैच्योर क्लोज करने की अनुमति भी दी जाती है.
  • यदि खाताधारक के साथ कोई अनहोनी होती है, तो Nominee को पूरा पैसा ब्याज सहित मिलता है.

किसे मिलेगा लाभ?

कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है, अपने नजदीकी डाकघर जाकर इस योजना का हिस्सा बन सकता है. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं और एक सुरक्षित भविष्य की तलाश में हैं.

Also Read: क्या होता है बच्चों का नीला आधार कार्ड? बनवाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और दस्तावेज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.