PM Kisan: PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजा 2000-2000 रुपये, लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए ऐसे करें चेक

PM Kisan: PM नरेंद्र मोदी ने आज 19 नवंबर को किसानों को बड़ी राहत दी है. कोयंबटूर से उन्होंने PM किसान योजना की अगली किस्त जारी कर दी है. इसके तहत, 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए ट्रान्स्फ़र किए गए हैं. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए तुरंत आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.

By Anshuman Parashar | November 19, 2025 3:33 PM

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों का इंतज़ार आज खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को अपने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान किसानों को बड़ी खुशखबरी दी. PM मोदी ने आज कोयंबटूर से एक बटन दबाकर ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (PM Kisan) योजना की अगली किस्त जारी कर दी है.

इस पहल के तहत, लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई. यह राशि किसानों को उनकी आर्थिक सहायता के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है, जो खेती-किसानी के लिए एक महत्वपूर्ण संबल है.

सिर्फ़ 4 स्टेप्स में देखें लिस्ट में अपना नाम

जिन किसानों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार था वे अब मिनटों में चेक कर सकते हैं कि उनका नाम लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में है या नहीं. इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है.

  • PM-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें.
  • होमपेज पर ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, और गांव चुनें.
  • ‘Get Report’ पर क्लिक करें.

PM किसान योजना क्या है? एक नज़र

PM किसान योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी. इसके तहत पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए की आय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर चार महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रान्स्फ़र की जाती है.

ये भी पढ़े: क्या आप हैं 9 करोड़ किसानों में शामिल? PM मोदी आज भेज रहे हैं अगली किस्त, अपना नाम देखने के लिए यहां करें क्लिक

ये भी पढ़े: PM Kisan: बिहार के 75 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 2-2 हजार रुपये, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ऐसे करें चेक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.