पीएम किसान की 21वीं किस्त का कर रहे हैं इंतजार, तो जान लें ये काम की बात

PM Kisan 21st Installment Date: पीएम किसान की 21वीं किस्त से जुड़ी जानकारी के लिए किसानों को अपना पीओसी जानना जरूरी है. इससे वे योजना से संबंधित सवाल जैसे केवाईसी, आधार गड़बड़ी या मोबाइल नंबर अपडेट जैसी समस्याएं आसानी से सुलझा सकेंगे.

By Amitabh Kumar | November 4, 2025 11:53 AM

PM Kisan 21st Installment Date: सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने वाली है. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपनी केवाईसी और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. किसानों के लिए यह जानना जरूरी है कि उनका पीओसी (पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट) कौन है, ताकि वे केवाईसी, आधार में गलती या मोबाइल नंबर अपडेट जैसी समस्याओं का समाधान कर सकें. अगर किसी किसान को 21वीं किस्त जारी होने के बाद भी पैसे नहीं मिलते हैं, तो वे अपने पीओसी से संपर्क कर किस्त से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, जो अक्टूबर में आने की उम्मीद थी, अब नवंबर 2025 में जारी होने की संभावना है. हालांकि सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. इस बीच, पात्र किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सभी जानकारी (जैसे ई-केवाईसी, बैंक विवरण, आधार संख्या या मोबाइल नंबर) की जांच कर लें. अगर किसी जानकारी में गलती हो, तो किसान अपने पीओसी (संपर्क अधिकारी) से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 नहीं अब मिलेगे 9 हजार

पीएम किसान योजना के तहत अपना प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (POC) जानने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें –

1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को ओपन कर लें.
2. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Search Your Point of Contact (POC)’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद ‘Search District Nodal’ चुनें.
4. अब अपना राज्य और जिला चयन करें.

इसके बाद उस जिले के अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी स्क्रीन पर दिखेगा. आप पीएम किसान से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan: प्रधानमंत्री मोदी कब जारी करेंगे 21वीं किस्त?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की अगली यानी 21वीं किस्त नवंबर के पहले पखवाड़े में जारी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.