PhonePe IPO: वॉलमार्ट, माइक्रोसॉफ्ट और टाइगर ग्लोबल बेचेंगे हिस्सेदारी, जुटेंगे ₹12,000 करोड़
PhonePe IPO: फोनपे ने सेबी के पास अपना मेगा आईपीओ दाखिल किया है, जिसमें वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. लक्ष्य 15 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन पर लिस्टिंग का है. फोनपे ने पहली बार 117 करोड़ का पॉजिटिव EBIT दर्ज किया.
PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोनपे (PhonePe) ने सेबी (SEBI) के पास अपना मेगा आईपीओ (IPO) दाखिल कर दिया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कंपनी के प्रमुख शेयरधारक वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
कितनी राशि जुटाएगी कंपनी?
सूत्रों के मुताबिक, फोनपे इस आईपीओ के जरिए लगभग 12,000 करोड़ रुपये (1.35 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बना रही है. ऑफर फॉर सेल में लगभग 10% हिस्सेदारी का डायल्यूशन होगा. इस आईपीओ में वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. यह तीनों शेयरधारक संयुक्त रूप से इस ऑफर फॉर सेल में भाग लेंगे.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
फोनपे ने हाल ही में अपनी पहली बार पॉजिटिव एडजस्टेड EBIT (ESOP लागत को छोड़कर) दर्ज किया है, जो 117 करोड़ रुपये रहा. यह कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है. 26 फरवरी 2025 को रिपोर्ट सामने आई थी कि कंपनी ने इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन को अपने सलाहकार नियुक्त किया है. कंपनी का लक्ष्य है कि लिस्टिंग वैल्यूएशन 15 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1,33,000 करोड़) तक पहुंच सके.
बाजार की प्रतिक्रिया
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह आईपीओ भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है और इससे कंपनी को न केवल निवेशकों से पूंजी मिलेगी, बल्कि बाजार में और मजबूती भी हासिल होगी.
Also Read: नवरात्रि में सोना-चांदी नई ऊंचाई पर, 24 कैरेट सोना ₹1.14 लाख के पा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
