Petrol, Diesel Price Today: चौथे दिन भी पेट्रोल- डीजल की कीमत स्थिर, जानें क्या है आपके शहर में भाव

Petrol diesel prices on August 28 : इससे पहले तेल की कीमत में मंगलवार को बदलाव हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये जबकि डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब भी 100 रुपये के पार है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 11:41 AM

पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. खुदरा तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल – डीजल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया और पहले की कीमतों को ही बरकरार रखा है.

इससे पहले तेल की कीमत में मंगलवार को बदलाव हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये जबकि डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब भी 100 रुपये के पार है कई शहरों में डीजल की कीमत भी 100 रुपये से ज्यादा प्रति लीटर की कीमत पर बेची जा रही है.

Also Read: कंज्यूमर्स को महंगाई से राहत दिलाएगी नई फसलें, केंद्र-राज्य के तालमेल से घटेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें!

प्रमुख महानगरों की बात करें, तो कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये है जबकि डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये और डीजल 96.48 प्रति लीटर होगी. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 99.20 रुपये और 93.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल की कीमत जिन राज्यों में 100 के पार है उनमें, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सरकार ने स्पष्ट कर गिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और आयात का महंगा होना एक बड़ा कारण है.कच्चे तेल की कीमत 14 रुपये की तेजी के साथ 5,058 रुपये प्रति बैरल हो गई. ब्रेंट क्रूड का दाम 0.93 प्रतिशत बढ़कर 71.73 डालर प्रति बैरल हो गया इनका सीधा असर कीमतों पर पड़ता है.

Also Read: बगैर पेट्रोल के चलेगी आपकी गाड़ी, बस करना होगा ये काम

अगर आप अपने शहर के पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगाना चाहते हैं, आप एसएमएस के जरिये चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के पभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version