24 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा अपडेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
Petrol Diesel Price Today: अगर आज वाहन में ईंधन भरवाने का प्लान है, तो ताज़ा रेट जानना जरूरी हो जाता है. 24 दिसंबर, बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है, जबकि शहरों में दाम अलग-अलग नजर आ रहे हैं.
Petrol Diesel Price Today 24 Dec 2025: अगर आज आप पेट्रोल पंप जाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि राजधानी दिल्ली में ईंधन किस भाव पर मिल रहा है. 24 दिसंबर, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर उपलब्ध है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होतीं. इसकी वजह यह है कि हर राज्य अपने हिसाब से टैक्स और शुल्क लगाता है, जिससे एक ही दिन में शहरों के बीच कीमतों का फर्क साफ दिखाई देता है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम
आज कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में दाम स्थिर हैं, वहीं पटना और जयपुर जैसे शहरों में कुछ बदलाव नजर आ रहा है.
| शहर | पेट्रोल कीमत | डीजल कीमत |
|---|---|---|
| नई दिल्ली | 94.77 रुपये | 87.67 रुपये |
| कोलकाता | 105.41 रुपये | 92.02 रुपये |
| मुंबई | 103.54 रुपये | 90.03 रुपये |
| चेन्नई | 100.90 रुपये | 92.48 रुपये |
| गुड़गांव | 95.51 रुपये | 87.97 रुपये |
| नोएडा | 95.12 रुपये | 88.29 रुपये |
| बैंगलोर | 102.92 रुपये | 90.99 रुपये |
| भुवनेश्वर | 100.93 रुपये | 92.51 रुपये |
| चंडीगढ़ | 94.30 रुपये | 82.45 रुपये |
| हैदराबाद | 107.46 रुपये | 95.70 रुपये |
| जयपुर | 104.72 रुपये | 90.21 रुपये |
| लखनऊ | 94.57 रुपये | 87.67 रुपये |
| पटना | 105.58 रुपये | 91.81 रुपये |
| तिरुवनंतपुरम | 107.30 रुपये | 96.18 रुपये |
एक रेट पूरे देश में क्यों नहीं होता
पूरे देश में एक जैसा रेट इसलिए नहीं होता क्योंकि भारत में फ्यूल की कीमतें किसी एक आदेश या किसी एक संस्था के कहने पर तय नहीं होतीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल, रुपये की मजबूती या कमजोरी, टैक्स सिस्टम और देश की आर्थिक स्थिति जैसे कई पहलू मिलकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आकार देते हैं. इन्हीं मानकों के आधार पर तय रेट सभी पेट्रोल पंपों पर लागू होते हैं.
मोबाइल से ही जान सकते हैं अपने शहर का दाम
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल या डीजल किस कीमत पर मिल रहा है, तो इसके लिए पंप तक जाने की जरूरत नहीं है. मोबाइल फोन के जरिए तेल कंपनियों की आधिकारिक सुविधा से रोजाना ताज़ा रेट आसानी से देखे जा सकते हैं.
Also Read: कीमती धातुओं में उफान, सोना-चांदी नई ऊंचाई पर
Also Read: सोना-चांदी में रिकॉर्ड बनाने का लगा चैलेंज, गोल्ड पहुंचा नए शिखर पर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
