14 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें प्राइस

Petrol Diesel Price Today 14 Jan 2026: आज बुधवार, 14 जनवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी हैं. वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लेकर पटना तक, अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले आज की ताजा कीमतें जरूर देख लें.

By Anshuman Parashar | January 14, 2026 8:16 AM

Petrol Diesel Price Today 14 Jan 2026: देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार, 14 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी हैं. हर दिन सुबह 6 बजे होने वाले बदलाव के तहत आज की लिस्ट भी अपडेट हो चुकी है. अगर आप आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले आज के दाम जरूर देख लें.देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का दाम 94.77 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध है.

प्रमुख महानगरों और शहरों में आज के रेट

नीचे दी गई लिस्ट में प्रमुख शहरों की वर्तमान कीमतें दी गई हैं

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
नई दिल्ली94.77 रुपए 87.67 रुपए
मुंबई103.54 रुपए90.03 रुपए
कोलकाता105.45 रुपए92.02 रुपए
चेन्नई100.90 रुपए92.49 रुपए
पटना105.58 रुपए91.82 रुपए
बेंगलुरु103.06 रुपए91.09 रुपए
नोएडा94.90 रुपए88.01 रुपए
लखनऊ94.69 रुपए87.81 रुपए
भुवनेश्वर101.16 रुपए92.74 रुपए
तिरुवनंतपुरम107.40 रुपए96.28 रुपए

कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव और विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर आधारित होती हैं. इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले वैट (VAT) के कारण हर राज्य में तेल की कीमतें अलग-अलग महसूस होती हैं.

जेब पर क्यों पड़ता है सीधा असर

ईंधन के दामों में मामूली बदलाव भी परिवहन खर्च को प्रभावित करता है. ट्रक, ऑटो और बस महंगे होते ही सब्ज़ी, दूध और रोज़मर्रा के सामान के दामों पर दबाव बढ़ जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर परिवार के बजट से जुड़ी रहती हैं.

ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी आप सिर्फ एक मैसेज भेजकर अपने शहर के रेट जान सकते हैं:

  • IOCL के लिए अपने फोन से RSP <डीलर कोड> लिखें और 92249 92249 पर SMS करें.
  • BPCL के लिए RSP <डीलर कोड> लिखकर 92231 12222 पर भेजें.
  • HPCL के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 92222 01122 पर मैसेज करें.

Also Read: मकर संक्रांति से पहले आपके शहर में कितना सस्ता और महंगा हुआ सोना, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.