Petrol Diesel Price: दो दिनों में क्रूड ऑयल की कीमतों में आयी गिरावट के बावजूद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर में दाम

Petrol Diesel Price: अमेरिका में आये तेज विंटर स्टोर्म के कारण टैक्सास में कच्चे तेल का प्रभावित हुआ उत्पादन सामान्य होने पर क्रूड ऑयल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर नरमी दिखी. नैस्डेक इंडेक्स के मुताबिक, 17 फरवरी को 64.34 डॉलर प्रति बैरल का क्रूड ऑयल 18 फरवरी को 63.93 और 19 फरवरी को 62.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके बावजूद दिल्ली में आज शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. वहीं, डीजल के मूल्य में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 9:04 AM

Petrol Diesel Price: अमेरिका में आये तेज विंटर स्टोर्म के कारण टैक्सास में कच्चे तेल का प्रभावित हुआ उत्पादन सामान्य होने पर क्रूड ऑयल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर नरमी दिखी. नैस्डेक इंडेक्स के मुताबिक, 17 फरवरी को 64.34 डॉलर प्रति बैरल का क्रूड ऑयल 18 फरवरी को 63.93 और 19 फरवरी को 62.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके बावजूद दिल्ली में आज शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. वहीं, डीजल के मूल्य में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.


पिछले दो दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में दर्ज की गयी गिरावट

मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल पिछले माह 28 जनवरी को 55.53 डॉलर प्रति बैरल से प्रतिदिन बढ़ते हुए 10 फरवरी को 61.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 11 फरवरी को क्रूड ऑयल का मूल्य गिर कर 61.14 पर पहुंच गया. फिर इसके बाद प्रतिदिन मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 17 फरवरी को क्रूड ऑयल का मूल्य बढ़ कर 64.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके बाद 18 और 19 फरवरी को गिरावट दर्ज की गयी. इसके बावजूद भारत में पिछले 12 दिनों से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दिल्ली में 12 दिनों में बढ़े 3.63 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल

दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सात फरवरी को 86.95 रुपये प्रति लीटर था. इसके बाद नौ फरवरी को 35 पैसे, 10 फरवरी को 30 पैसे, 11 फरवरी को 25 पैसे, 12 फरवरी को 29 पैसे, 13 फरवरी को 30 पैसे, 14 फरवरी को 29 पैसे, 15 फरवरी को 26 पैसे, 16 फरवरी को 30 पैसे, 17 फरवरी को 25 पैसे, 18 फरवरी को 34 पैसे, 19 फरवरी को 31 पैसे और 20 फरवरी को 39 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

पिछले 12 दिनों में डीजल के मूल्य में हुई 3.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

वहीं, डीजल का मूल्य दिल्ली में सात फरवरी को 77.13 रुपये प्रति लीटर था. इसके बाद नौ फरवरी को 30 पैसे, 10 फरवरी को 25 पैसे, 11 फरवरी को 30 पैसे, 12 फरवरी को 35 पैसे, 13 फरवरी को 36 पैसे, 14 फरवरी को 32 पैसे, 15 फरवरी को 29 पैसे, 16 फरवरी को 35 पैसे, 17 फरवरी को 25 पैसे, 18 फरवरी को 32 पैसे, 19 फरवरी को 33 पैसे और 20 फरवरी को 37 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

घर बैठे ऐसे पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के मूल्य प्रतिदिन सुबह छह बजे तय हो जाते हैं. अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में आये बदलाव की सूचना आप घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ताओं को आरएसपी लिखने के बाद स्पेस देकर पेट्रोल पंप का कोड लिखना होता है. फिर मैसेज को 9224992249 नंबर पर भेजना होता है. वहीं, बीपीसीएल के उपभोक्ता आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता एचपीप्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर मैसेज कर मूल्य में होनेवाले प्रतिदिन बदलाव की सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर: पेट्रोल-डीजल

दिल्ली: 90.5880.97

मुंबई: 97.0088.06

चेन्नई: 92.5985.98

कोलकाता: 91.7884.56

भोपाल: 98.6089.23

रांची: 88.0885.60

बेंगलुरु: 93.6185.84

पटना: 92.9186.22

चंडीगढ़: 87.1680.67

लखनऊ: 88.8681.35

Next Article

Exit mobile version