1 अक्टूबर से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जरूरी होगा Aadhaar
Online Train Ticket Booking Rules: एक अक्टूबर से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बुकिंग आरंभ होने पर शुरुआती 15 मिनट के दौरान टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी होगा. रेल मंत्रालय ने इसको लेकर सर्कुलर जारी किया है.
Online Train Ticket Booking Rules: रेल मंत्रालय एक अक्टूबर से किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग आरंभ होने पर शुरुआती 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को ही IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आरक्षित सामान्य टिकट बुक करने की अनुमति देगा. वर्तमान में यह प्रतिबंध केवल तत्काल बुकिंग पर लागू है.
रेल मंत्रालय के सर्कुलर में क्या है खास?
रेल मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ता तक पहुंचे और बेईमान तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग न हो, यह निर्णय लिया गया है कि एक अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण के शुरुआती 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक की जा सकेंगी.’’
15 मिनट के बाद ही अधिकृत टिकट एजेंट कर पाएंगे टिकट बुक
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 15 मिनट के बाद अधिकृत टिकट एजेंटों को ऑनलाइन आरक्षण बुक करने की अनुमति दी जाएगी. आगे बताया गया है कि ‘‘सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को उद्घाटन दिवस के आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.’’
एजेंटों पर 10 मिनट का प्रतिबंध
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेल मंत्रालय ने पहले ही काउंटर से सामान्य आरक्षण बुक करने के लिए एजेंटों पर 10 मिनट का प्रतिबंध लगा दिया है. इस नियम को बरकरार रखा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
