NMACC: नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर का आज उद्घाटन, रामनवमी के अवसर पर की विशेष पूजा, देखें वीडियो

रिलायंस आज भारत के पहले मल्टी-आर्ट सेंटर की शुरुआत करने जा रहा है. इस सेंटर की शुरुआत से पहले नीता अंबानी ने रामनवमी के अवसर पर एक विशेष पूजा की. इस मल्टी-आर्ट सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर रखा गया है.

By Vyshnav Chandran | March 31, 2023 1:38 PM

Mukesh Ambani’s Cultural Centre: रिलायंस आज भारत के पहले मल्टी आर्ट सेंटर की शुरुआत करने जा रहा है. इस सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर रखा गया है. इस लॉन्च इवेंट से एक दिन पहले यानी की रामनवमी के अवसर पर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अम्बानी ने एक विशेष पूजा का आयोजन भी किया था. जानकारी के लिए बता दें इसे मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर तैयार किया गया है. NMACC का यह लॉन्च प्रोग्राम तीन दिनों तक जारी रहेगा.

सपने को साकार रूप देना मेरे लिए एक पवित्र यात्रा

कल्चरल सेंटर में पूजा करने के बाद नीता अंबानी ने अपने एक बयान में कहा कि- इस कल्चरल सेंटर के सपने को साकार रूप देना मेरे लिए एक पवित्र यात्रा की तरह रहा है. हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले और फूले. फिर बात चाहे वह सिनेमा की हो या संगीत की, नृत्य की हो या नाटक की, साहित्य की या लोक कथाओं की, कला या फिर शिल्प, विज्ञान की या फिर आध्यात्म की.


नीता अंबानी को नृत्य से खास लगाव

अंबानी परिवार के लिए यह डांस सेंटर काफी महत्व रखता है. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को नृत्य और कला से काफी लगाव है. नीता अंबानी खुद एक भरतनाट्यम डांसर हैं. आप सभी शायद न जानते हो, नीता अंबानी 6 साल की उम्र से ही इस कला से जुडी हुई हैं. नीता अंबानी ने अपने इसी लगाव के खातिर इस कल्चरल सेंटर की शुरुआत की है. इस सेंटर की शुरुआत करने के पीछे उनका मकसद भारतीय कलाओं को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है. NMACC की अगर बात करें तो यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म होगा जो भारत समेत दुनियाभर के सभी समुदायों को एक साथ लाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version