COVID-19 की वैक्सीन टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट की खबर से उछला बाजार, सेंसेक्स में 167 अंकों की बढ़त

कोविड-19 की वैक्सीन के परीक्षण में उत्साहजनक परिणाम और एशियाई बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर बंद हुआ.

By Agency | May 19, 2020 5:45 PM

मुंबई : कोविड-19 की वैक्सीन के परीक्षण में उत्साहजनक परिणाम और एशियाई बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर बंद हुआ. अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना का दावा है कि उसे कोरोना वायरस की अपनी विकसित की जा रही वैक्सीन की जांच में शुरुआती सफलता मिली है. इसके बाद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने सकारात्मक रुख अपनाया. भारती एयरटेल और आईटीसी में अच्छा लाभ दिखा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 700 से ज्यादा अंक ऊपर नीचे होने के बाद 30 प्रमुख शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 167.19 अंक यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 30,196.17 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.85 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 8,879.10 अंक पर बंद हुआ.

Also Read: कोरोनावायरस : भारत में कब तक खोज ली जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन?

सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. कंपनी का शेयर 11 फीसदी तक चढ़ गया. ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, पावरग्रिड और एनटीपीसी में भी अच्छा लाभ रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर नीचे रहे.

कारोबारियों ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के परीक्षण में उत्साहजनक परिणाम से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत रही. इसका घरेलू शेयर बाजार में भी अनुकूल असर दिखा. अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना का दावा है कि उसे कोरोना वायरस की अपनी विकसित की जा रही वैक्सीन की जांच में शुरुआती सफलता मिली है. मानव परीक्षण में इसके परिणाम उत्साहजनक हैं और यह व्यक्ति की इस वायरस रोग के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता को जगाने में सक्षम दिखी है. हालांकि, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ने से निवेशक अपना हाथ खींचे हुए थे.

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, एयरटेल के प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में बढ़ोतरी से उसके शेयर में उछाल देखा गया. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,01,139 हो गयी, जबकि मरने वालों की संख्या 3,163 है. शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार लाभ में बंद हुए. हालांकि, शुरुआती सौदों में यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुझान था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.63 प्रतिशत टूटकर 34.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version