दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive Nuts: दुनिया में कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स हैं, जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मैकाडामिया नट्स, पाइन नट्स, ब्राजील नट्स, पेकान और हेजल नट्स जैसे मेवे दुनिया के सबसे महंगे नट्स में गिने जाते हैं. भारत में ये ज्यादातर आयात किए जाते हैं. इसलिए इनकी कीमतें हजारों रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती हैं.

By KumarVishwat Sen | January 9, 2026 8:27 PM

Most Expensive Nuts: मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स सेहत और स्वाद के लिए बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं. लेकिन, कुछ मेवे ऐसे होते हैं, जो पूरी दुनिया में महंगी कीमतों पर बेचे जाते हैं. ये ऐसे मेवे हैं, जो आम आदमी के बजट से काफी दूर होते हैं. इनमें मैकाडामिया नट्स, पाइन नट्स, ब्राजील नट्स और हेजल नट्स शामिल हैं. विदेश में ये डॉलरों में बेचे जाते हैं. वहीं, भारत में इनकी कीमत काफी ऊंची होती हैं. आइए, उन महंगे मेवों के बारे में जानते हैं, जो दुनिया भर में सबसे महंगी कीमतों पर बेचे जाते हैं.

मैकाडामिया नट्स

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 10

सेलिना वमुची डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मैकाडामिया नट्स अपनी मलाईदार बनावट और उच्च तेल सामग्री के कारण दुनिया के सबसे महंगे नट्स में से एक हैं. भारत में ये आम तौर पर आयात किए जाते हैं, जिसके चलते इनकी कीमतें काफी अधिक होती हैं. दिल्ली और मुंबई में इनकी कीमत करीब 1,881 रुपये से 2,256 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

पाइन नट्स

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 11

पाइन नट्स पाइनकोन से निकाले जाते हैं. ये स्वाद के साथ-साथ पोषण के लिए भी महंगे माने जाते हैं. भारत में भी यह प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर मिलता है. भारत में इनकी कीमत करीब 792 रुपये से 1,584 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

बादाम

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 12

बादाम भारत में काफी लोकप्रिय मेवा है, लेकिन इसकी कीमत क्वालिटी और ग्रेड पर निर्भर करती है. ऐसे प्रीमियम बादाम भी मिलते हैं, जो थोड़ा महंगे होते हैं. भारत में इसकी कीमत करीब 600 रुपये से 1,200 रुपये प्रति किलो हो सकती है.

शाहबलूत (चेस्टनट)

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 13

शाहबलूत या चेस्टनट भी कुछ हद तक प्रीमियम सेमिग्रेड मेवा माना जाता है. बाजार में यह सीमित मात्रा में मिलता है. भारत में यह करीब 600 रुपये से 1,150 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

काजू

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 14

काजू भारत में लोकल और इंपोर्ट दोनों रूपों में मिलने वाला ड्राई फ्रूट है. क्वालिटी के अनुसार यह मध्यम से प्रीमियम कीमतों में आता है. भारत में इसकी कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 700 रुपये से 1,300 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

अखरोट

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 15

अखरोट भी एक प्रीमियम ड्राई फ्रूट है और इसकी कीमत क्वालिटी और शेल्ड अथवा अनशेल्ड के आधार पर बदलती रहती है. भारत के विभिन्न शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको यह 800 रुपये से 1,500 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल सकता है.

ब्राजील नट्स

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 16

ड्राई फ्रूट्स में ब्राजील नट्स भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. भारत में यह आयात किया जाता है. इसलिए इसकी कीमत भी काफी अधिक होती है. भारत में इसकी खुदरा कीमतें करीब 1,800 रुपये से 3,500 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती हैं.

पेकान नट्स

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 17

पेकान भी दुनिया के सबसे महंगे ड्राई फ्रूट्स में गिने जाते हैं और भारत में यह प्रीमियम रेंज में बिकते हैं. बाजार में इसकी खुदरा कीमत 2,600 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: इक्विटी म्यूचुअल फंड से निवेशकों का डगमगाया भरोसा, गोल्ड ईटीएफ में बढ़ी दिलचस्पी

हेजल नट्स

दिमाग में ‘एटम बम’ फोड़ देंगे इन ड्राई फ्रूट्स के दाम, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 18

हेजल नट्स खासकर चॉकलेट, बेकरी और स्नैकिंग में उपयोगी होते हैं. इस वजह से ये काफी महंगे होते हैं. इनकी कीमत भारत में प्रीमियम रेंज में रहती है. बाजार में यह 1,200 रुपये से 2,200 रुपये प्रति किलो के बीच हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: भारत में तोंद कम करने की दवा की धुआंधार बिक्री, 2025 में मोटा हो गया फार्मा बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.