रेलवे की बड़ी कामयाबी: देश में 851 किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइन पर किया विद्युतीकरण

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 6,366 आरकेएम का रिकॉर्ड विद्युतीकरण हासिल किया गया था. इससे पहले, 2020-21 के दौरान उच्चतम विद्युतीकरण 6,015 आरकेएम था. वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय रेल ने 6,366 आरकेएम का रिकॉर्ड विद्युतीकरण हासिल किया गया था.

By Pritish Sahay | October 14, 2022 7:16 PM

Indian Railway: रेल मंत्रालय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे ने 851 रूट किलोमीटर हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में 51.4 फीसदी अधिक है. रेल मंत्रालय ने कहा कि, इसके परिणामस्वरूप कुल ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51 फीसदी विद्युतीकरण हुआ. इस वित्तीय वर्ष के दौरान विद्युतीकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य 6500 मार्ग किलोमीटर है.

गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय रेल ने 6,366 आरकेएम का रिकॉर्ड विद्युतीकरण हासिल किया गया था. इससे पहले, 2020-21 के दौरान उच्चतम विद्युतीकरण 6,015 आरकेएम था. रेल मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि, 30 सितंबर 2022 तक भारतीय रेल के बीजी नेटवर्क के 65141 आरकेएम में से 53,098 बीजी आरकेएम का विद्युतीकरण किया जा चुका है, जो कुल बीजी नेटवर्क का 81.51 फीसदी है. 

दक्षिण भारत के लिए शुरू हो रही है वंदे भारत एक्सप्रेस: रेलवे की ओर से एक और अच्छी खबर है. अब चेन्नई-बेंगलुरु और मैसुरु के बीच देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है. रेववे 10 नवंबर को इसे हरी झंडी दिखा सकता है. यानी अब दक्षिण भारत में भी वंदे भारत ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह ट्रेन करीब 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

इससे पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी इस ट्रेन में सफर की थी. यह ट्रेन ऊना, चंडीगढ़ और नयी दिल्ली के बीच यात्रा का समय को कम कर देगी.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version