mAadhaar App को मोबाइल में ऐसे करें डाउनलोड, आसानी से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुड़े ये काम

mAadhaar App: भारत में आज के समय में हर किसी के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. सरकारी और बैंकिंग से जुड़े कार्यों तथा प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर निवेश करने तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2022 10:32 PM

mAadhaar App: भारत में आज के समय में हर किसी के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. सरकारी और बैंकिंग से जुड़े कार्यों तथा प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर निवेश करने तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को संभाल कर रखना जरूरी हो जाता है. अब अगर किसी भी कारण से आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए, तो आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आपको भी आधार गुम हो जाने का डर बना रहता है, तो UIDAI ने आपके हितों का ख्याल रखते हुए mAadhaar App लॉन्च किया है. इस ऐप से एक ही जगह पर आधार से जुड़ी 35 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

mAadhaar ऐप को ऐसे करें डाउनलोड

– स्मार्टफोन यूजर्स Google Play स्टोर और iPhone यूजर्स अपने ऐप स्टोर पर जाएं.

– सर्च में mAadhaar टाइप करें और ऐप डाउनलोड करें.

– डाउनलोड करने से पहले जांच लें कि क्या डेवलपर का नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है.

– एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद, नियम और शर्तें और उपयोग गाइडलाइंस और भाषा सेटिंग्स की जांच जरूर कर लें.

मिलेगा ये लाभ

– यूजर्स mAadhaar ऐप पर जाकर ऑनलाइन फोन से आधार डाउनलोड, आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.

– साथ ही एड्रेस अपडेट, ऑफलाइन ईकेवाईसी, क्यूआर कोड स्कैन करवा सकते हैं.

– आधार वेरीफिकेशन करवाने और ईमेल वेरिफाई समेत 35 से अधिक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

– mAadhaar ऐप में यूजर्स को Aadhaar Card Holder का पर्सनल सेक्शन मिलेगा, जिसमें आधार सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

– इसी के साथ नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद यूजर को अपने आधार या बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन को लॉक या अनलॉक करने का मौका भी मिलेगा.

– आधार लॉकिंग में आधार होल्डर अपने UID नंबर लॉक कर सकते हैं. यहां से नजदीकी आधार सेंटर खोज सकते हैं.

– बताते चलें कि mAadhaar ऐप में अधिकतम 5 प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी जरूरी डीटेल्स दर्ज करने होंगे और उसके बाद ओटीपी देना होगा.

– mAadhaar ऐप को देश में कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

– mAadhaar प्रोफाइल को एयरपोर्टस और रेलवे स्टेशनों पर प्रूफ आईडी के रूप में स्वीकार किया जाता है.

Also Read: EPFO ने खाताधारकों को किया सावधान! गलती से नहीं करें ये काम, वरना खाली हो सकता है अकाउंट

Next Article

Exit mobile version