LPG Price: आज से केवल 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर! जान लें काम की बात

LPG Price : आज से केवल 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. साल में लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी. जान लें काम की बात

By Amitabh Kumar | January 1, 2024 9:05 AM

आज से हम नये साल में प्रवेश कर गये हैं. इसी के साथ कई अच्छी खबर भी मिलने लगी है. जैसे कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उठा-पटक के बीच भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में दो रुपये की कटौती की है. वहीं दूसरी ओर एलपीजी को लेकर राजस्थान से अच्छी खबर आ रही है, जहां रसोई गैस गरीबों को आज से 450 रुपये में सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भाजपा ने 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का जो वादा किया था, वह नये साल की शुरुआत से पूरा हो रहा है. आभार भाजपा सरकार! उनके इस ट्वीट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Price) के लिए नये साल की पहली तारीख से यानी आज से राजस्थान के लोगों को केवल 450 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. राजस्थान की नयी भजनलाल शर्मा सरकार ने इसकी घोषणा कुछ दिन पहले की थी. हालांकि सरकार ने यह घोषणा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लेकर किया है. साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (बीपीएल) वाले परिवारों को इसका लाभ सरकार की ओर से दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी थी जानकारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा था कि मोदी जी की गारंटी… मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी… जो कहा सो किया…उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक बीपीएल परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी.

Also Read: LPG Price Today: नये साल पर मिला बड़ा तोहफा, पहले दिन घट गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितना हुआ सस्ता

लाभार्थियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा LPG गैस सिलेंडर?

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राजस्थान सरकार 450 रुपये LPG गैस सिलेंडर दे रही है. साल में लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी. यहां आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेते समय पूरी कीमत का भुगतान करना होगा. सरकार की ओर से जो सब्सिडी की घोषणा की गई है वह उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version