LPG Booking: 1000 रुपये का LPG सिलेंडर बुक करायें, 2700 रुपये वापस पायें, ऐसे करायें रसोई गैस की बुकिंग

LPG Cylinder ‌Booking: रसोई गैस के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम Paytm) दे रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 8:06 PM

LPG Cylinder ‌Booking: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की आसमान छूती कीमतों ने अगर आपकी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप 1000 रुपये के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक काम करना है. आइए, हम बताते हैं कि वो कौन सा काम है, जिसे करके आप सिलेंडर की बुकिंग करवाकर 2700 रुपये वापस पा सकते हैं.

रसोई गैस के सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर ऑनलाइन पेमेंट एप्प पेटीएम Paytm) दे रहा है. इस पेमेंट एप्प ने अपने ऐप्प (Paytm App) पर इसकी जानकारी दी है. पेटीएम ने ऐप्प पर बैनर लगाया है, जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक के कैशबैक के ऑफर के बारे में कहा गया है.

पेटीएम ने कहा है कि अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी), इंडेन या भारत गैस (बीपी) के सिलेंडर की बुकिंग उसके पेमेंट एप्प से करते हैं, तो कंपनी आपको 2700 रुपये तक का कैशबैक देगी. ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ तीन सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा. पेटीएम के पुराने ग्राहक भी इस बंपर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि यह ऑफर कब से कब तक के लिए वैलिड है.

Also Read: Bumper offer on LPG cylinders : रसोई गैस के पेमेंट पर जीत सकते हैं 10 हजार रुपये तक का गोल्ड
कैसे करें बुकिंग, स्टेप बाई स्टेप जानें

अगर आप भी पेटीएम के इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं और आपके फोन में ये पेमेंट ऐप्प नहीं है, तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर के बेनिफिशियरी बन सकते हैं. यानी आप भी कैसे 2700 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Paytm App को डाउनलोड करें

  • अब आपको अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर की बुकिंग करनी होगी. इसके लिए Paytm ऐप्प में Show more पर जाकर क्लिक करें

  • अब Recharge and Pay Bills पर क्लिक करें.

  • अब आपको Book a Cylinder का विकल्प दिखेगा.

  • यहां जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें.

  • अब LPG Id या फिर आपका जो मोबाइल नंबर आपकी गैस एजेंसी में रजिस्टर है, उसे डालें और Proceed पर क्लिक कर दें.

  • आपके सामने सभी डीटेल्स आ जायेंगी.

  • बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जायेगा.

  • इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा.

  • स्क्रैच करने के बाद ही आपको मालूम हो जायेगा कि आपको कितने का कैशबैक मिलेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version