Aadhaar Card News: अब आधार कार्ड को आप कर सकते हैं लॉक, कोई नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल, करना होगा बस ये काम

अब आप अपना आधार कार्ड लॉक भी कर सकते हैं, ताकी कोई और इसका गलत इस्तेमाल न कर सके. यूआईडीएआई की इस सहूलियत से आप अपना आधार लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इसतेमाल नहीं कर पाएगा. जानिए कैसे आप कर सकते हैं अपना आधार कार्ड लॉक...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 9:51 AM
  • अब आप लॉक कर सकते हैं आपना आधार कार्ड

  • कोई नहीं कर सकेगा इसका गलत इस्तेमाल

  • यूआईडीएआई ने आधार कार्ड लॉक करने का दिया ऑप्शन

UIDAI Aadhaar Card News: भारत के सभी नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी दस्तावेज है. सरकारी कामों से लेकर प्राइवेट तक के हर काम में आधार की जरूरत होती है. बैंक अकाउंट (Bank Account Open) से लेकर पैन कार्ड (Pan Card) बनाने, आईटी रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने समेत कई कामों में आधार का होना जरूरी होता है. लेकिन कई बार आपका आधार कार्ड़ अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो इसका दुरूपयोग भी हो सकता है. इसके निजात पाने के लिए यूआईडीएआई ने आधार कार्ड लॉक करने का नया ऑप्शन दिया है.

जी हां अब आप अपना आधार कार्ड लॉक भी कर सकते हैं, ताकी कोई और इसका गलत इस्तेमाल न कर सके. यूआईडीएआई की इस सहूलियत से आप अपना आधार लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इसतेमाल नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं, कैसे आप कर सकते हैं अपना आधार कार्ड लॉक.

आधार कार्ड से करें लॉक:

  • आधार कार्ड की आदिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें.

  • इसके बाद माई आधार पर क्लिक करें.

  • फिर आधार सर्विसेज सेक्शन में आकर आधार लॉक और अनलॉक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा. जिसमें लॉक यूआईडी और इनलॉक यूआईडी का विकल्प दिखेगा

  • लॉक यूआईडी पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आधार नंबर के साथ नाम और पिनकोड डालें.

  • आपके स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड दिखेगा उसे डालें.

  • ओटीपी पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • ओटीपी डालकर सबमिट करते ही आपका आदार कार्ड लॉक हो जाएगा.

Also Read: Aadhar Card News: खो गया है आधार कार्ड? न हो परेशान, इस तरह दोबारा हासिल करें अपना आधार

गौरतलब है कि आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) आज सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. से में इस तरह लॉक करने से आपका आधार कार्ड गुम होने पर बी चिंता की बात नहीं रहेगी. और न ही कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.

Also Read: बिहार-झारखंड में खुल गये स्कूल, MP में 25 जुलाई से शुरू होंगी क्लास, जानिए अन्य राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version