अपने खाते का नहीं किया KYC, तो डूब जाएगा Mutual Fund का पैसा, जाने क्या है प्रक्रिया

Mutual Fund KYC:आज के समय में जब आप म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश करते हैं, तो KYC यानी Know Your Customer होना बेहद जरूरी है. यह नियम आपके पहचान और पते को वेरिफाई करता है और आपके निवेश को सुरक्षित बनाता है. बिना KYC के आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है या ट्रांजैक्शन रुक सकता है. इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में बताएंगे कि KYC स्टेटस कैसे चेक करें, इसे ऑनलाइन कैसे अपडेट करें, कब ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है और KYC होल्ड होने पर क्या करना चाहिए. यह गाइड आपके निवेश को परेशानी मुक्त बनाएगी.

By Soumya Shahdeo | December 15, 2025 2:28 PM

Mutual Fund KYC: KYC यानी Know Your Customer आपके म्यूचुअल फंड या शेयर इनवेस्टमेंट में बेहद जरूरी है. बिना KYC के आपका निवेश रुक सकता है या आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि KYC स्टेटस कैसे चेक करें, KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें, और कब ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है. साथ ही जानेंगे कि KYC होल्ड पर क्यों रह सकता है और इसे सही तरीके से अपडेट करना क्यों जरूरी है.

KYC का म्यूचूअल फंड या शेयर इनवेस्टमेंट में क्या काम है?

KYC का मतलब Know Your Customer होता है. जब आप म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश करते हैं, तो आपको अपनी पहचान और पते का सबूत देना होता है. बिना KYC के आपका निवेश रुक सकता है या आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.

KYC स्टेटस कैसे चेक करें?

आप AMC या ब्रोकरेज की वेबसाइट पर जाकर अपना KYC स्टेटस देख सकते हैं. बस PAN नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें. स्टेटस में ‘Verified’, ‘Pending’, ‘On Hold’ या ‘Rejected’ दिखेगा. अगर ‘Verified’ नहीं है, तो KYC अपडेट करना जरूरी है.

KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

KYC अपडेट करना अब आसान हो गया है. KRA वेबसाइट पर जाकर आप अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. जैसे Aadhaar, PAN और पासपोर्ट साइज फोटो. कुछ साइट्स पर eKYC भी होता है. इसमें OTP से तुरंत वेरिफिकेशन हो जाता है. आमतौर पर 5–7 दिन में KYC अपडेट हो जाता है.

कब ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है?

अगर आपके दस्तावेजों में कोई गलती है, तो आपको In-Person Verification (IPV) करना पड़ सकता है. कुछ ब्रोकर्स वीडियो कॉल या घर पर आकर भी यह सेवा देते हैं. इसके लिए बस दस्तावेज सही होने चाहिए और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए.

KYC होल्ड पर क्यों रहता है?

अगर आपका पता बदल गया है या दस्तावेज पुराने हैं, तो KYC होल्ड पर रखा जाता है. मोबाइल और ईमेल अपडेट रखें. इससे आपको समय पर नोटिफिकेशन मिल सकेगा. अपना KYC समय-समय पर चेक और अपडेट करते रहें. इससे आपका निवेश सुरक्षित रहेगा और कोई भी ट्रांजैक्शन फंसेगा नहीं.

Also Read: Credit Card Interest-Free Period: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं? तो जान लें 45 दिन के इंटरेस्ट-फ्री खेल को

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.