25 दिसंबर को 90 करोड़ का हो जायेगा ये जूता, 15 साल पहले इस NBA खिलाड़ी ने किया था सिर्फ एक बार इस्तेमाल  

Kobe Bryant Grinch shoes auction: NBA के दिग्गज खिलाड़ी स्वर्गीय कोबी ब्रायंट के वो नाइकी स्नीकर्स, जिन्हें उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक बार पहना था, आज इतिहास बन चुके हैं. 25 दिसंबर 2010 को पहने गए ये जूते करीब 15 साल तक दुनिया की नजरों से दूर रहे थे और अब नीलामी में 10 मिलियन डॉलर यानी 90 करोड़ रुपये (Kobe Bryant Grinch shoes price Approx 90 crore) ज्यादा में बिकने की उम्मीद है. आखिर क्या है इन जूतों की खासियत? क्यों इन सिर्फ जूते नहीं बल्कि कल्चर और विरासत का प्रतीक माना जा रहा है? जानिए पूरी कहानी.

By Soumya Shahdeo | December 19, 2025 3:57 PM

Kobe Bryant Grinch shoes auction: दुनिया में कुछ चीजें सिर्फ सामान नहीं होतीं है, बल्कि वे कल्चर का सिंबल, किसी से जुडी यादें और किसी की छोड़ी हुई विरासत बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला  सामने आया है NBA के दिग्गज खिलाड़ी स्वर्गीय कोबी ब्रायंट के नाइकी स्नीकर्स को लेकर. ये स्नीकर्स उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक बार पहने थे, लेकिन आज उनकी कीमत सुनकर आप दंग रह जायेंगे. माना जा रहा है कि ये जूते नीलामी में 10 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिक सकते हैं. आइये जानते हैं आखिर ऐसी क्या खासियत है इन जूतों में जो ये आज 90 करोड़ रुपये का हो चूका है.

इन जूतों को इतना खास क्या बनाता है?

ये नाइकी स्नीकर्स सिर्फ इसलिए खास नहीं हैं क्योंकि ये महंगे हैं, बल्कि इसलिए हैं क्योंकि इन्हें कोबी ब्रायंट ने सिर्फ एक बार जो की 25 दिसंबर 2010 को पहना था. उसके बाद ये जूते करीब 15 साल तक लोगों की नजरों से दूर रहे थे. अब जब 25 दिसम्बर 2025 करीब है, तो ये दूसरी बार दुनिया के सामने आने वाले हैं. इस लंबे वक्त ने इन जूतों को और भी दुर्लभ बना दिया है.

नीलामी में क्यों मचा है इतना शोर?

रॉयटर्स की एक्स हैंडल में पोस्ट की गयी वीडियो के मुताबिक, जूपिटर की ग्लोबल हेड ऑफ सेल्स कैटलिन डोनोवन इन स्नीकर्स के बारे में बात करती नजर आ रही  हैं. उनके मुताबिक, ये जूते अब सिर्फ स्पोर्ट्स कलेक्टिबल नहीं रहे हैं, बल्कि कल्चर की पहचान बन चुके हैं. कोबी ब्रायंट का नाम, उनकी विरासत और इन जूतों की कहानी, ये सब मिलकर इन जूतों को और भी बेहद खास बना देते हैं.

Also Read: पहले घटाया 31 किलो वजन! फिर लॉन्च किया धांसू जूस, अब हर महीने 20 लाख की कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.