IRFC IPO: आज आ रहा है साल 2021 का पहला आइपीओ, निवेश से पहले जाने लें आईआरएफसी कारोबार

IRFC IPO: आम निवेशकों के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आइपीओ को शेयर मार्केट में निवेश का पहला कदम माना जाता है. आइपीओ के जरिये निवेशक किसी कंपनी की छोटी-सी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं और कंपनियां आइपीओ के माध्यम से अपने लिए धन राशि जुटाने का काम करती हैं.

By Prabhat Khabar | January 18, 2021 12:22 PM

IRFC IPO: आम निवेशकों के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आइपीओ को शेयर मार्केट में निवेश का पहला कदम माना जाता है. आइपीओ के जरिये निवेशक किसी कंपनी की छोटी-सी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं और कंपनियां आइपीओ के माध्यम से अपने लिए धन राशि जुटाने का काम करती हैं. बाजार के लिहाज से बीता साल आइपीओ के लिए काफा अच्छा रहा और करीब 60 फीसदी आइपीओ में निवेशक को लिस्टिंग वाले दिन ही मुनाफा हुआ. यहां तक कि निवेशकों को उन इश्यू से 200 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है.

आइआरएफसी ला रही है 2021 का पहला आइपीओ : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आइआरएफसी) आज इस साल का पहला आइपीओ ला रही है. यह रेलवे की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पहला आइपीओ है. यह आइपीओ सोमवार से खुलेगा और 20 जनवरी तक खुला रहेगा. आइआरएफसी की बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. आइपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आइपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा और इसके तहत 118.80 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसमें सरकार 59.40 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश करेगी.

जानें कंपनी के बारे में : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आइआरएफसी) रेल मंत्रालय के तहत शिड्यूल ‘ए’ लिस्टेड कंपनी है. यह पब्लिक सेक्टर की पहली नॉन-बैंकिंग कंपनी है, जो आइपीओ लाकर अब पब्लिक हो रही है. आइआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी. इसका मुख्य काम वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है. यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए डोमेस्टिक व विदेशी बाजारों से भी फंड जुटाती है. आइआरएफसी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भारतीय रेल की ग्रोथ में स्ट्रैटजिक भूमिका इसके बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है.

न्यूनतम निवेश : आइआरएफसी आइपीओ लॉट साइज 575 शेयरों का होगा. निवेशक एक लॉट से लेकर 13 लॉट के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं. निवेशक को इस आइपीओ में कम से कम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे. इस आइपीओ में 50 फीसदी इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स एवं 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए है.

ऐसे कर सकते हैं शुरू : आइपीओ में निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड और एक वैध डीमैट अकाउंट होना चाहिए. अगर आप लिस्टिंग पर शेयर बेचना चाहते हैं, तब आपको ट्रेडिंग अकाउंट की भी जरूरत होगी. पहली बार आइपीओ के लिए आवेदन करनेवालों को ब्रोकर डीमैट अकाउंट के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं.

यह याद रखें कि जब आप आइपीओ के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ऑफर देने के लिए इनविटेशन मिलता है. वहीं, जब आइपीओ जारीकर्ता आपको शेयर ऑफर करता है, तो इस ऑफर के लिए एक राशि होती है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनाें तरीके से इसमें निवेश कर सकते हैं.

Also Read: Saral Jeevan Bima Yojana: अब कम सैलरी वाले भी करा सकते हैं बीमा, जानिये कितना मिलेगा रिस्क कवर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version