IPOs This Week: इस हफ्ते निवेश पर मिलेगा बंपर कमाई का मौका, ये चार कंपनियां ला रही हैं आईपीओ

IPOs This Week: आप अगले सप्ताह चार कंपनियों में अपना पैसा लगा सकते हैं. मगर ये भी जान लेना जरूरी है कि आईपीओ भी बाजार के जोखिम के अंतर्गत होती है. इसमें निवेश से पहले पूरी जानकारी लेना जरूरी है.

By Madhuresh Narayan | August 27, 2023 11:17 AM

IPOs This Week: भारतीय स्टॉक बाजार में इस महीने कई कंपनियों और SME के आईपीओ की लिस्टिंग देखने को मिली. इसमें से कुछ कंपनियों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला. अब महीने के आखिरी कारोबारी सप्ताह में करीब चार कंपनियों के आईपीओ लिस्ट होने जा रहे हैं. इसके साथ ही, कई कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है. वहीं, बताया जा रहा है कि सोमवार को रिलायंस के एजीएम में भी मुकेश अंबानी अपनी कंपनी के आईपीओ लाने की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, बाजार में इसके आने में अभी काफी वक्त लगेगा. फिलहाल, आप अगले सप्ताह चार कंपनियों में अपना पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि आईपीओ भी बाजार के जोखिम के अंतर्गत होती है. इसमें निवेश से पहले पूरी जानकारी लेना जरूरी है.

पिछले हफ्ता 750 करोड़ जुटाने की कंपनियों ने की कोशिश

बीते कारोबारी सप्ताह में 19 अगस्त में 25 अगस्त के दौरान तीन कंपनियों के आईपीओ बाजार में आये. कंपनियों का बाजार से कम से कम 750 करोड़ जुटाने का प्लान था. अगले सप्ताह बाजार में आने वाली कंपनियों का प्लान शेयर मार्केट से करीब छह हजार करोड़ जुटाने का है. इस दौरान बड़ी संख्या में इंवेस्टर्स आईपीओ मार्केट से जुड़ रहे हैं. इसके अलावे बाजार में पिरामिड टेक्नोप्लास्ट 30 अगस्त, 29 अगस्त को शूरा डिजाइन, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज 31 अगस्त, क्रॉप लाइफ साइंस 30 अगस्त, बॉन्डाडा इंजीनियरिंग 30 अगस्त और सुंगार्नर एनर्जीज 31 अगस्त को लिस्ट होने वाली है. निवेशकों की नजर इन कंपनियों के शेयर पर रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि किन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं:

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ बाजार में बुधवार की सुबह 30 अगस्त को सदस्यता के लिए ओपन हो रहा है. ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ 75 करोड़ रुपये का है. ओएफएस का हिस्सा कुल मिलाकर 9.43 मिलियन है. कंपनी का फेस वैल्यू 10 रुपये और इक्विटी शेयर के लिए 418 रुपये से 441 रुपये प्रति शेयर है. बता दें कि ये मेनबोर्ड का आईपीओ है, जो 11 सितंबर को लिस्ट होगा.

मोनो फार्माकेयर आईपीओ

मोनो फार्माकेयर एक एसएमई कंपनी है. इसके आईपीओ की सदस्यता 28 अगस्त यानि सोमवार को ही खुलने वाली है. मोनो फार्माकेयर आईपीओ में 53,00,000 इक्विटी शेयर 14.84 करोड़ रुपये बिक्री के लिए खुलेंगे. इक्विटी शेयर के लिए प्राइस बैंड 26 रुपये से 28 रुपये है. कंपनी के शेयर 7 सितंबर को BSE और एनएसई पर लिस्ट होने वाली है.

सीपीएस शेपर्स आईपीओ

सीपीएस शेपर्स एक एसएमई आईपीओ है, जो 29 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा. सीपीएस शेपर्स एक कंपना कंपनी है. ये आईपीओ के माध्यम से बाजार में करीब 11 करोड़ जुटाने की कोशिश में है. इसकी कीमत 185 रुपये प्रति शेयर है. यह आठ को ​स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होगा.

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो आईपीओ

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो एक एसएमई आईपीओ है, जो 1 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा. 68.4 लाख इक्विटी शेयरों का आईपीओ पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 29.43 प्रतिशत है. यह आईपीओ में 62.4 लाख शेयरों का एक ताजा मुद्दा शामिल है.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

Also Read: Business News Live: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को जुलाई-अगस्त में मिला 3,289 करोड़ का ठेका

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आईपीओ में निवेश करने से पहले संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह समझें. इसमें निवेश जोखिम भरा होता है. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें. आईपीओ की सदस्यता लेने के लिए, आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए. यदि आपके पास कोई नहीं है, तो आप डीमैट खाता खोलने के लिए एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद, एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर चुनें जो आईपीओ सेवाएं प्रदान करता है. आप इसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से ब्रोकर के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. आईपीओ घोषणाओं और उनके विवरणों से अपडेट रहें. आगामी आईपीओ के बारे में जानकारी आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंजों, वित्तीय समाचार पत्रों की वेबसाइटों और आईपीओ जारी करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. एक बार जब आप एक आईपीओ चुन लेते हैं जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Reliance Industries रिटेल सेक्टर में बेचेगी हिस्सेदारी! एजीएम से पहले जानें क्या है मुकेश अंबानी का नया प्लान

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं आईपीओ

आईपीओ की खरीदारी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन माध्यम से की जा सकती है. इसके लिए कई स्टॉकब्रोकर आईपीओ अनुप्रयोगों के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करते हैं. अपने डीमैट खाते या ब्रोकर के आईपीओ पोर्टल पर लॉग इन करें और आवश्यक विवरण भरें, जिसमें शेयरों की मात्रा और शेयर की कीमत दी जाती है. वहां, आप सीधे भुगतान कर सकते हैं. यदि आप ऑफलाइन विधि पसंद करते हैं, तो आप अपने स्टॉकब्रोकर द्वारा प्रदान किया गया आईपीओ आवेदन पत्र भर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आप सभी आवश्यक विवरण सटीक रूप से प्रदान करें. यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आईपीओ शेयरों के लिए भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से किया जा सकता है. जबकि, ऑफलाइन पद्धति के मामले में, आप बैंक डिमांड ड्राफ्ट या चेक द्वारा भुगतान कर सकते हैं.

शेयर आवंटित नहीं पर खाते में आएगा पैसा

आईपीओ के आवेदन और भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आपको अपने आवेदन की पुष्टि के रूप में एक आवेदन संख्या या आईपीओ लेनदेन संख्या प्राप्त होगी. आईपीओ सदस्यता अवधि समाप्त होने के बाद, शेयरों को मांग के आधार पर आवंटित किया जाता है. यदि शेयर आपको आवंटित किए जाते हैं, तो वे आपके डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे. अधिक मांग या आवंटन न होने की स्थिति में, आवंटित शेयरों का रिफंड आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version