Indian stock market: अमेरिका-भारत सौदे से बाजार में धमाका, निफ्टी-सेंसेक्स जबरदस्त उछले

Indian stock market: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है, जहां निफ्टी और सेंसेक्स में तेज शुरुआत ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. भारत-अमेरिका ट्रेड डील में प्रगति और पीएम मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप की सकारात्मक बातचीत ने बाजार को नई दिशा दी है. मेटल, फार्मा, ऑटो और ऑयल-गैस सहित सभी सेक्टर्स हरे निशान में रहे है, जबकि ग्लोबल मार्केट्स से भी मजबूत संकेत मिले है. अमेरिकी इंडेक्स के रिकॉर्ड स्तर और एशियाई बाजारों की रैली ने भारतीय बाजारों को अतिरिक्त सपोर्ट दिया है. कमजोर डॉलर और फेड की दर कटौती के बीच सोना-चांदी भी ऊंचाई पर पहुंच गए है, जिससे समग्र माहौल बुलिश बना रहा है.

By Soumya Shahdeo | December 12, 2025 10:56 AM

Indian stock market: शुक्रवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. निवेशकों का भरोसा फिर बढ़ता दिखा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह रही भारत-अमेरिका ट्रेड डील में तेजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई सकारात्मक बातचीत है. CLSA और घरेलू विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से दबाव झेल रहे बाजार अब धीरे-धीरे संभलते नजर आ रहे हैं और इसका असर शुरुआती ट्रेड में साफ दिखाई दिया है.

निफ्टी और सेंसेक्स ने कैसे दी मजबूत शुरुआत?

एनएसई निफ्टी 50 ने सुबह 25,971.20 के स्तर पर खुलते हुए 72 अंकों की छलांग लगाई है. वहीं बीएसई सेंसेक्स ने भी 85,051 पर खुलकर लगभग 233 अंकों की बढ़त दर्ज की है. मार्केट एक्सपर्ट अजय भागा का कहना है कि निवेशकों में जो डर पिछले दिनों बना हुआ था, वह अब कम हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर आने वाले सत्रों में खरीदारी जारी रही तो इंडेक्स अपने पिछले हाई की ओर बढ़ सकता है, जहां से आगे की रैली की उम्मीद बनेगी.

सेक्टर्स में इतनी हरियाली क्यों?

बाजार में लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में दिखाई दिए है. मेटल इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ गया है और फार्मा, ऑटो व ऑयल-गैस सेक्टर्स में भी अच्छी तेजी रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती दिखी है. एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया कि गुरुवार को बाजार की रिकवरी ने आज के सत्र के लिए सकारात्मक माहौल तैयार कर दिया था. उनका कहना है कि यदि निफ्टी 25,950–26,000 के ऊपर टिक गया तो अगला लक्ष्य 26,150–26,250 का होगा.

ग्लोबल मार्केट्स से क्या मिला संकेत?

अमेरिकी बाजारों में डाउ, एसएंडपी 500 और रसेल 2000 ने रिकॉर्ड स्तर बनाए है, जिसके बाद एशियाई बाजार भी उत्साह में दिखे है. जापान, सिंगापुर, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. कमजोर डॉलर और फेड की दर कटौती के चलते सोना-चांदी भी नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे ग्लोबल माहौल और भी मजबूत दिख रहा है.

Also Read: Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के दाम फिर बेकाबू, बाजार में मचा कोहराम, जानें क्या है आपके शहर का दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.