Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के दाम फिर बेकाबू, बाजार में मचा कोहराम, जानें क्या है आपके शहर का दाम
Gold-Silver Rate On 12 December: भारत में 12 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी के दाम फिर से बढ़ गए हैं. 24 कैरेट सोना 13,076 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 2,01,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में दामों का फर्क मांग और टैक्स स्ट्रक्चर के कारण दिखाई दे रहा है. जानें क्यों बढ़ रहे हैं दाम, किन शहरों में क्या रेट है और क्या अभी खरीदारी करना सही फैसला होगा.
Gold-Silver Rate On 12 December: भारत में 12 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी के दाम एक बार फिर बढ़त की ओर हैं. त्योहारों, शादियों और निवेश इन तीनों का सीधा असर हर भारतीय घर में दिखता है, इसलिए सोने-चांदी के कीमत की हलचल हमेशा खबर में बनी रहती है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत 13,076 रुपये प्रति ग्राम है और 22 कैरेट की कीमत 11,986 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है. महंगाई और ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग ने दामों पर सीधा दबाव डाला है, जिसकी वजह से लगातार हल्की बढ़त बनी हुई है.
कौन-से शहर में सोना कितने का मिल रहा है?
दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 13,091 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट 12,001 रुपये पर बना हुआ है. मुंबई और कोलकाता में दाम लगभग एक जैसे हैं. 24 कैरेट 13,076 रुपये में है और 22 कैरेट 11,986 रुपये में. वहीं चेन्नई में कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं, जहां 24 कैरेट 13,147 रुपये और 22 कैरेट 12,051 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है. यह फर्क अलग-अलग राज्यों में दामों की डिमांड और टैक्स स्ट्रक्चर से बनता है.
चांदी के दाम इतने बढ़ क्यों रहे हैं?
सोने की तरह चांदी भी आज अपने ऊपरी स्तर के आसपास ट्रेड कर रही है. देशभर में चांदी की कीमत 2,01,100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज हुई है. सिल्वर 925, जिसे स्टर्लिंग सिल्वर कहा जाता है. उसकी कीमत 2,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सिल्वर 999 की कीमत 2011 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 2091 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रही है. चांदी के दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह इंडस्ट्रियल यूज है. जैसे मोबाइल, मशीनें, सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
क्या अभी खरीदना सही फैसला है?
यंग इन्वेस्टर्स के लिए यह समय सोच-समझकर कदम उठाने का है. सोना-चांदी लंबे समय में अच्छे रिटर्न देते हैं, पर दाम रोज बदलते हैं. आज की हल्की बढ़त आगे भी जारी रह सकती है, इसलिए खरीद से पहले शहर के रेट और मार्केट ट्रेंड जरूर चेक कर लें. अगर आप त्योहार या शादी के लिए खरीद रहे हैं, तो दाम में आ रही हर हलचल पर नजर बनाए रखना जरूरी है.
Also Read: Petrol Diesel Price Today: आज फिर बदले दाम, जानें कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ फ्यूल का रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
