डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, 9 पैसे की बढ़त के साथ हुआ बंद

Rupees: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 88.06 पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार की मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कमजोर अमेरिकी डॉलर से रुपये को सहारा मिला. दिनभर रुपये ने 87.98 से 88.19 के बीच कारोबार किया. डॉलर इंडेक्स 0.20% गिरकर 98.19 पर पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स 409 अंक और निफ्टी 135 अंक चढ़ा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद रुपया सकारात्मक रुख बनाए रहा.

By KumarVishwat Sen | September 3, 2025 4:41 PM

Rupees: भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाते हुए नौ पैसे की बढ़त के साथ 88.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह बढ़त रुपये को उसके सर्वकालिक निचले स्तर से कुछ राहत दिलाती है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारतीय मुद्रा को मजबूती मिली है.

कारोबार के दौरान रुपये की चाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.15 पर खुला. दिनभर के कारोबार में यह 88.19 प्रति डॉलर के निचले स्तर और 87.98 प्रति डॉलर के उच्च स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा. अंत में यह 88.06 पर बंद हुआ, जो मंगलवार के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त है. गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया 88.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो उसका अब तक का सबसे निचला स्तर है.

विशेषज्ञों की राय

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को बल मिला है. साथ ही, कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी रुपये को समर्थन दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क को लेकर जारी चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की निकासी हो रही है, जिससे रुपये पर दबाव बना रह सकता है.

डॉलर सूचकांक और वैश्विक कारक

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20% गिरकर 98.19 पर आ गया. इससे भी रुपये को मजबूती हासिल करने में मदद मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.66% गिरकर 67.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे भारत के आयात बिल पर दबाव कम होने की संभावना है.

शेयर बाजार में मजबूती

घरेलू शेयर बाजार ने भी रुपये को सहारा दिया। बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक की बढ़त के साथ 80,567.71 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 135.45 अंक चढ़कर 24,715.05 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार के इन आंकड़ों से निवेशकों में विश्वास बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें: कॉलेज के प्रोफेसरों की सैलरी जानकर माथा पीट लेंगे माट’सा, बोलेंगे- हमारा वेतन भी बढ़ाओ

एफआईआई का रुख

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को बिकवाली की और 1,159.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. यह स्थिति रुपये की मजबूती को सीमित कर सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में रुपये की चाल वैश्विक डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल की कीमतों और एफआईआई की निवेश रणनीति पर निर्भर करेगी.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: गर्लफ्रेंड का फोन था बिजी, आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.