Indian Railways/IRCTC : त्योहारी सीजन में 39 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, इन रूटों पर होगा परिचालन, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways/IRCTC News updates : ट्रेन (Train) से सफर करने वालों के लिए एक बेहद राहतभरी खबर है और वह यह कि त्योहारी सीजन (Festive season) में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 39 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने देश के विभिन्न जोनों को 39 जोड़ी नई ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है. इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन (Special Trains) के तौर पर परिचालित किया जाएगा. रेलवे बोर्ड की ओर से इन ट्रेनों की बाकायदा सूची भी जारी की गयी है. इन 39 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद रेलगाड़ी से सफर करने वालों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 8, 2020 5:13 PM

Indian Railways/IRCTC News updates : ट्रेन (Train) से सफर करने वालों के लिए एक बेहद राहतभरी खबर है और वह यह कि त्योहारी सीजन (Festive season) में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 39 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने देश के विभिन्न जोनों को 39 जोड़ी नई ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है. इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन (Special Trains) के तौर पर परिचालित किया जाएगा. रेलवे बोर्ड की ओर से इन ट्रेनों की बाकायदा सूची भी जारी की गयी है. इन 39 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद रेलगाड़ी से सफर करने वालों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी.

30 नवंबर तक चलाई जाएंगी 200 स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गयी लिस्ट के अनुसार, ज्यादातर ट्रेन एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी की कैटेगरी की हैं. हालांकि, रेलवे ने इन ट्रेनों को शुरू करने की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन इन ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 15 से 30 नवंबर तक त्योहारी सीजन के दौरान 200 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है.

कोरोना की वजह से बंद हैं ट्रेन

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में मार्च के अंत से ही ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. हालांकि, केंद्र सरकार के अनलॉक योजना के तहत धीरे-धीरे फिर से आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत कर दी गयी है. सरकार की इस प्रक्रिया के तहत कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा चुका है और धीरे-धीरे और कई ट्रेनों को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.

17 अक्टूबर से चलने लगेगी तेजस एक्सप्रेस

देश की निजी क्षेत्र की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से चलने लगेगी. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग 8 अक्टूबर यानी आज से चालू करेगा. यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड खाना मिलेगा. मंगलवार को आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय हो गया. करीब एक साल पहले लखनऊ से नई दिल्ली के लिए निजी क्षेत्र की देश की पहली ट्रेन तेजस की शुरुआत हुई थी.

इन 39 रूटों पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिन्स-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस (12171/12172) -सप्ताह में दो दिन

  2. लोकमान्य तिलक टर्मिन्स-लखनऊ एसी एक्सप्रेस (22121/22122)-साप्ताहिक

  3. अजनी-पुणे एसी एक्सप्रेस (22123/22124)- साप्ताहिक

  4. नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस (22125/22126)- साप्ताहिक

  5. कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस (12519/12520)- साप्ताहिक

  6. कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (12551/12552)- साप्ताहिक

  7. निजामुद्दीन-पुणे एसी एक्सप्रेस (12493/12494)- साप्ताहिक

  8. आनंद विहार-नहारलगून एसी एक्सप्रेस (22411/22412)- साप्ताहिक

  9. नई दिल्ली-कटरा एसी एक्सप्रेस (22461/22462)- प्रतिदिन

  10. बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (14805/14806)- साप्ताहिक

  11. सिकंदराबाद-शालीमार एसी एक्सप्रेस (12773/12774)- साप्ताहिक

  12. लिंगमपल्ली-काकिनाड़ा टाउन एसी एक्सप्रेस (12775/12776)- सप्ताह में तीन दिन

  13. सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम एसी एक्सप्रेस (12783/12784)- साप्ताहिक

  14. संतरागाछी-चेन्नई एसी एक्सप्रेस (22807/22808)- सप्ताह में दो दिन

  15. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (22863/22864)- साप्ताहिक

  16. चेन्नई-मदुरई एसी एक्सप्रेस (20601/20602)- सप्ताह में तीन दिन

  17. बांद्रा-भुज एसी एक्सप्रेस (22903/22904)- सप्ताह में तीन दिन

  18. भुवनेश्वर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस (22805/22806)- साप्ताहिक

  19. भुवनेश्वर-नई दिल्ली एसी दुरंतो (12281/12282)- साप्ताहिक

  20. निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो (12263/12264)- सप्ताह में दो बार

  21. हावड़ा-पुणे एसी दुरंतो (12221/12222)- सप्ताह में दो दिन

  22. चेन्नई- निजामुद्दीन एसी दुरंतो (12269/12270)- सप्ताह में दो दिन

  23. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (20503/20504)- साप्ताहिक

  24. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (20505/20506)- सप्ताह में दो दिन

  25. मुबंई सेंट्रल-निजामुद्दीन राजधानी (12953/12954)- प्रतिदिन

  26. बांद्रा-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस (12247/12248)- साप्ताहिक

  27. बेंगलुरु-चेन्नई शताब्दी (12028/12027)- मंगलवार छोड़कर

  28. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी (12009/12010)- रविवार छोड़कर

  29. चेन्नई-कोयंबटुर शताब्दी (12243/12244)- मंगलवार छोड़कर

  30. नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी (12001/12002)- प्रतिदिन

  31. नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी (12011/1212)- प्रतिदिन

  32. नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी (12017/12018)- प्रतिदिन

  33. नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (12029/12030) गुरुवार छोड़कर

  34. हावड़ा-रांची शताब्दी (12019/12020) रविवार छोड़कर

  35. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (22439/22440) मंगलवार छोड़कर

  36. जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर (12985/12986) प्रतिदिन

  37. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रेल डबल डेकर (12932/12931) रविवार छोड़कर

  38. चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर (22625/22626) प्रतिदिन

  39. विशाखापट्टनम-तिरुपति डबल डेकर (22707/22709) सप्ताह में तीन बार

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest News : ट्रेन खुलने से केवल 30 मिनट पहले तक करा सकेंगे टिकट की बुकिंग, जानिए क्या है रिजर्वेशन का नया नियम

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version