IPO News : इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च, सेबी से मिली हरी झंडी

कंपनी आईपीओ से पहले 100 करोड़ रुपये तक के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जाएगा. बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने उसके पास पिछले साल अक्टूबर में आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे.

By KumarVishwat Sen | March 21, 2023 6:00 PM

IPO News : शेयर बाजार में लॉन्च होने वाले कंपनियों के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) निवेश करने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. खबर है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) प्रवर्तित कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (इंडियाफर्स्ट लाइफ) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंजूरी मिल गई है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किये जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रवर्तक और इसके मौजूदा शेयरधारक 14,12,99,422 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे.

कहां होगी शेयरों की बिक्री

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओएफएस के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा 8,90,15,734 शेयर बेचेगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) 1,30,56,415 शेयरों की बिक्री करेगा. वहीं प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री के दौरान कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3,92,27,273 शेयर बिक्री के लिए रखेगी. बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. बैंक ऑफ बड़ौदा की इस बीमा कंपनी में करीब 65 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके बाद वारबर्ग पिंकस की इकाई कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की 26 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, यूबीआई की कंपनी में नौ फीसदी हिस्सेदारी है.

आईपीओ से पहले निजी नियोजन

कंपनी आईपीओ से पहले 100 करोड़ रुपये तक के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जाएगा. बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने उसके पास पिछले साल अक्टूबर में आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे. कंपनी को 15 मार्च को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

Also Read: IPO : थ्री इडिएट्स में आमिर खान ने जिस कंपनी का उड़ाया ड्रोन, ला रही आईपीओ
कहां होगा फंड का इस्तेमाल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ से मिलने वाले पैसों में से करीब 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सॉल्वेंसी लेवल को सपोर्ट करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में किया जाएगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एंबिट, बीएनपी परिबास, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version