भारत की अर्थव्यवस्था ने तोड़ा रिकार्ड, Q2 FY26 में 8.2% ग्रोथ!

India GDP Growth FY26: भारत की अर्थव्यवस्था ने Q2 FY26 में 8.2% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे ज्यादा है. मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और सर्विस सेक्टर की मजबूत परफॉर्मेंस ने इसे आगे बढ़ाया है. SBI रिसर्च के अनुसार, पूरे FY26 में GDP 7.6% बढ़ने की उम्मीद है और नॉमिनल GDP लगभग 4.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. MSME क्रेडिट में जबरदस्त उछाल देखा गया है, जो छोटे उद्योगों की ताकत को दिखाता है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो भारत 2029 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर खुल सकते हैं.

By Soumya Shahdeo | November 29, 2025 12:43 PM

India GDP Growth FY26: भारत की अर्थव्यवस्था ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में 8.2% की ग्रोथ दर्ज की है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे अधिक है. इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और सर्विस सेक्टर की मजबूत परफॉर्मेंस हैं. SBI रिसर्च Ecowrap रिपोर्ट के अनुसार, पूरे वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.6% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ने वाली है.

क्या GDP सच में बढ़ रही है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का नॉमिनल GDP लगभग 4.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. पहली छमाही में 8% की रियल GDP ग्रोथ दर्ज हुई है. खास बात यह है कि रियल और नॉमिनल GDP के बीच का गैप अब सिर्फ 0.5% रह गया है. यानी, अर्थव्यवस्था की असली ताकत साफ दिखाई दे रही है.

कौन-कौन से सेक्टर ने कितना प्रतिशत हासिल किया?

कृषि क्षेत्र में 3.5% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इंडस्ट्री सेक्टर 7.7% बढ़ा है. मैन्युफैक्चरिंग 9.1% का उछाल दर्ज किया है और सर्विस सेक्टर 9.2% बढ़ा है, जिसमें फाइनेंस, रियल एस्टेट और ट्रेड एक्टिविटीज का योगदान सबसे ज्यादा रहा है. रिपोर्ट कहती है कि ये ग्रोथ ज्यादातर घरेलू मांग पर आधारित है.

युवा और MSME क्यों हैं महत्वपूर्ण?

MSME यानी छोटे और मझोले उद्योगों में क्रेडिट का बड़ा उछाल देखने को मिला है. FY26 की पहली सात महीनों में ही MSME क्रेडिट 3.74 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले 16 सालों के औसत से लगभग पांच गुना ज्यादा है. यह दर्शाता है कि भारत की ग्रोथ अब गहराई में जा रही है और छोटे उद्योग इसे आगे ले जा रहे हैं.

आगे क्या हो सकता है?

रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह रफ्तार बनी रहती है तो FY27 में GDP लगभग 4.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और मार्च 2029 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. इसका मतलब है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए नौकरी, व्यवसाय और अवसरों के नए रास्ते खुल रहे हैं.

Also Read :  Fiscal Position 2025-26: अक्टूबर तक केंद्र की आय स्थिर, राज्यों को ज्यादा टैक्स ट्रांसफर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.