Guru Nanak Jayanti stock market holiday 2025: Guru Nanak Jayanti पर आज stock market में पसरा सन्नाटा!

Guru Nanak Jayanti stock market holiday 2025: आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद है, जिससे निवेशकों को एक दिन का ब्रेक मिल गया है. BSE और NSE दोनों में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होने वाली है. मंगलवार को बाजार में गिरावट के बाद अब सबकी नजरें कल यानी 6 नवंबर पर टिकी हैं, जब ट्रेडिंग दोबारा शुरू होगी. विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल संकेतों का असर बाजार की चाल पर बना रहने वाला है. इस बीच, त्योहार के मौके पर निवेशकों को थोड़ा सुकून भरा विराम जरूर मिला है.

By Soumya Shahdeo | November 5, 2025 10:43 AM

Guru Nanak Jayanti stock market holiday 2025: आज यानी बुधवार, 5 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होने वाली है. गुरु नानक जयंती के मौके पर BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों ही आज बंद रहने वाले है. इसका मतलब है कि आज कोई शेयर, डेरिवेटिव, करेंसी या गोल्ड रिसीट की खरीद-बिक्री नहीं होने वाली है.

कब खुलेगा बाजार दोबारा?

आज के छुट्टी के बाद अब शेयर बाजार कल यानी गुरुवार, 6 नवंबर से ट्रेडिंग सामान्य रूप से शुरू होने वाली है. इस हफ्ते बाजार सिर्फ चार दिनों के लिए खुले रहने वाले है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बुधवार की छुट्टी बीच में पड़ गई है.

मंगलवार का सेशन कमजोर क्यों रहा?

गुरुवार की छुट्टी से पहले मंगलवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी. साथ ही, निफ्टी करीब 170 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और ग्लोबल आर्थिक संकेतों को लेकर सावधानी के कारण निवेशक ने अब सतर्क रहने लगे है.

गुरु नानक जयंती का क्या महत्व है?

गुरु नानक देव जी, सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक माने जाते हैं. यह दिन पूरे देश और दुनिया में गुरुपरब या प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. श्रद्धालु इस दिन नगर कीर्तन, अखंड पाठ और लंगर सेवा करते हैं.

आगे बाजार में क्या रहेगा फोकस?

इस साल अब सिर्फ एक मार्केट हॉलिडे 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन बाकी है. बाजार खुलने के बाद निवेशकों की नजर कमाई के नतीजों, विदेशी फंड फ्लो और तेल-गोल्ड की कीमतों पर रहने वाली है. हाल के दिनों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव से घरेलू निवेशकों की रणनीति पर असर पड़ सकता है.

ALSO READ: Vodafone Idea में 6 अरब डॉलर की डील की गूंज! शेयरों में उछाल, क्या TGH संभालेगा कंपनी की कमान?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.