2047 तक सिंगल टैक्स स्लैब बनकर रह जाएगा जीएसटी, सेल और सर्विस टैक्स का खुलेगा रास्ता

GST: 2047 तक भारत में जीएसटी एकल कर स्लैब के रूप में लागू हो सकता है. सरकार ने मौजूदा चार स्लैब को घटाकर सिर्फ 5% और 18% रखने का प्रस्ताव दिया है, जबकि विलासिता व नुकसानदेह वस्तुओं पर 40% कर लगेगा. इसे ‘अगली पीढ़ी का जीएसटी’ कहा जा रहा है, जो उपभोग बढ़ाने, कर स्थिरता लाने और आम लोगों व एमएसएमई को राहत देने में मदद करेगा. दिवाली तक नई व्यवस्था लागू होने की उम्मीद है.

By KumarVishwat Sen | August 16, 2025 10:10 PM

GST: वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) स्लैब में सुधारों के बीच एक अहम बात यह भी निकलकर सामने आ रही है कि साल 2047 तक जीएसटी में केवल सिंगल स्लैब ही रह जाएगा. इससे सेल और सर्विस टैक्स का रास्ता खुलेगा. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को कहा है कि जीएसटी सुधारों के तहत भारत 2047 तक एकल कर स्लैब की ओर बढ़ सकता है. मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे एकल बिक्री और सेवा कर व्यवस्था लागू हो सकती है.

अगली पीढ़ी का जीएसटी: क्रांतिकारी सुधार

इस नई व्यवस्था को ‘अगली पीढ़ी का जीएसटी’ बताया जा रहा है. अधिकारियों का मानना है कि यह सुधार भारत के आर्थिक सुधारों में सबसे अहम होगा. कम टैक्स दरों से वस्तुओं की कीमत घटेगी, खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

गरीब, किसान और एमएसएमई पर फोकस

नई व्यवस्था मध्यम वर्ग, गरीबों, किसानों और एमएसएमई को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. आवश्यक वस्तुओं को कम कर स्लैब (5%) में रखा गया है, ताकि आम लोगों को सीधी राहत मिल सके.

विलासिता और नुकसानदेह वस्तुओं पर 40% टैक्स

प्रस्तावित बदलावों के तहत विलासिता एवं नुकसानदेह वस्तुओं पर 40% विशेष टैक्स लगाने का प्रस्ताव है. इससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा, जबकि आम उपभोक्ता पर बोझ कम रहेगा.

दिवाली तक लागू हो सकता है नया प्रारूप

संशोधित जीएसटी प्रणाली दिवाली तक लागू हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान किया था कि दरों में कमी से छोटे एवं मझोले उद्योगों के साथ आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

बार-बार टैक्स दरों में बदलाव से मिलेगी राहत

नई प्रणाली का मकसद कर ढांचे को स्थिर बनाना है. इससे बार-बार दरों में बदलाव की ज़रूरत खत्म होगी और इनपुट टैक्स क्रेडिट का पैसा भी अटका नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें: SIP के 12x12x20 फॉर्मूले को जानेगा का बंदा, तो नौकरी को मारेगा लात

अंतिम लक्ष्य: एकल कर स्लैब

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दो स्लैब रहेंगे, लेकिन भारत जब तक विकसित देश नहीं बनता, तब तक एकल स्लैब संभव नहीं है. हालांकि अंतिम लक्ष्य 2047 तक एक ही जीएसटी दर लागू करना है.

इसे भी पढ़ें: Home Loan: नया घर खरीदने वालों को करारा झटका, इन 5 बैंको ने होम लोन किया महंगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.