GST 2.0: आज से जीएसटी कटौती लागू, जानें कौन सामान हुआ सस्ता और क्या महंगा
GST 2.0: माल एवं सेवा कर (GST 2.0) में कटौती सोमवार यानी आज से लागू हो गई हैं. जिससे रसोई में इस्तेमाल के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं 22 सितंबर से सस्ती हो गई हैं. जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी दरें कम करने का फैसला किया था.
GST 2.0: जीएसटी कटौती से घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी आम इस्तेमाल की चीजें और टीवी, एयर कंडीशनर (एसी), वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उत्पाद भी सस्ते हो गए. जीएसटी के चार 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के स्लैब को संशोधित कर अब केवल 5 और 18 प्रतिशत कर दिया गया है. तीसरा स्लैब 40 प्रतिशत है.
शून्य जीएसटी वाले सामान
पनीर और छेना
अल्ट्रा हाई टेम्परेचर दूध
पिज्जा ब्रेड
खाखरा
रोटी
पराठा, कुल्चा और अन्य पारंपरिक ब्रेड
स्वास्थ्य और जीवन बीमा
जीवन रक्षक दवाएं
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
शार्पनर, क्रेयॉन
कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और इरेजन
5% GST स्लैब में आने वाले सामान
मेडिकल उपकरण
सैलून
नाई की दुकान
फिटनेस सेंटर
योग
सौंदर्य
बालों में लगाने वाले तेल
साबुन
शैम्पू
टूथब्रश
टूथपेस्ट
टेलकम पाउडर
फेस पाउडर
शेविंग क्रीम
ऑफ्टरशैव लोशन
18% GST स्लैब में आने वाले सामान
सीमेंट
एयर कंडीशनर
वॉशिंग मशीन
एलईडी/एलसीडी टीवी
मॉनिटर
प्रोजेक्टर
छोटी कारें
तिपहिया वाहन
एम्बुलेंस
350cc से छोटी मोटरसाइकिलें
कमर्शियल व्हीकल
ट्रैक्टरों के लिए हाइड्रोलिक पंप
फ्यूल पंप
होटल (7,500/दिन से कम)
सिनेमा (100 से कम टिकट)
ब्यूटी सर्विस
40% GST स्लैब में आने वाले सामान
पान मसाला
कैफीनयुक्त पेय पदार्थ
अनिर्मित तम्बाकू; तम्बाकू अपशिष्ट
सिगार, चुरूट, सिगारिलो और सिगरेट
350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटर साइकिलें
निजी उपयोग के लिए विमान
आनंद या खेल के लिए नौका और अन्य जहाज
रिवॉल्वर और पिस्तौल
कोका-कोला एवं पेप्सी जैसे लोकप्रिय शीतल पेय और अन्य गैर-अल्कोहल पेय पदार्थ
फलों से बने पेय या फलों के रस वाले कार्बोनेटेड पेय पदार्थ
अतिरिक्त चीनी या अन्य मीठा पदार्थ या स्वाद वाले सभी उत्पाद
मारुति सुजुकी इंडिया की कारों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है.
एस प्रेसो की कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कमी
ऑल्टो के 10 की कीमत में 1,07,600 रुपये तक की कमी
सेलेरियो की कीमत में 94,100 रुपये की कमी
वैगन-आर की कीमत में 79,600 रुपये तक की कमी
इग्निस की कीमत में 71,300 रुपये तक की कमी
प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत में 84,600 रुपये तक की कमी
बलेनो की कीमत में 86,100 रुपये तक की कमी
टूर एस की कीमत में 67,200 रुपये तक की कमी
डिजायर की कीमत में 87,700 रुपये तक की कमी
फ्रोंक्स की कीमत में 1,12,600 रुपये तक की कमी
ब्रेजा की कीमत में 1,12,700 रुपये तक की कमी
ग्रैंड विटारा की कीमत में 1.07 लाख रुपये तक की कमी
जिम्नी की कीमत में 51,900 रुपये तक की कमी
अर्टिगा की कीमत में 46,400 रुपये तक की कमी
एक्सएल छह की कीमत में 52,000 रुपये तक की कमी
इको की कीमत में 68,000 रुपये तक की कमी
सुपर कैरी एलसीवी की कीमत में 52,100 रुपये तक की कमी
टाटा मोटर्स की गाड़ियों में 75,000 रुपये से 1.45 लाख रुपये तक कमी
कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच की कीमत 85,000 रुपये और नेक्सॉन की कीमत 1.55 लाख रुपये तक कम
प्रीमियम एसयूवी – हैरियर 1.4 लाख रुपये कम
सफारी 1.45 लाख रुपये कम
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती
बोलेरो/नियो श्रृंखला की कीमत 1.27 लाख रुपये
एक्सयूवी 3एक्सओ (पेट्रोल) की कीमत 1.4 लाख रुपये
एक्सयूवी 3एक्सओ (डीजल) की कीमत 1.56 लाख रुपये
थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) की कीमत 1.35 लाख रुपये
थार 4डब्ल्यूडी (डीजल) की कीमत 1.01 लाख रुपये
स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 1.01 लाख रुपये कम
हुंदै कारों की कीमतों 60,640 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक कम
हुंदै कारों की कीमतों में 60,640 रुपये (वरना) से लेकर 2.4 लाख रुपये (प्रीमियम एसयूवी टूसों) तक की कटौती की गई है.
कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत 95,500 रुपये
सिटी की कीमत 57,500 रुपये
इलेवेट की कीमत 58,400 रुपये कम
किआ इंडिया की गाड़ियों की कीमतों में 4.48 लाख रुपये तक की कटौती
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों की कीमतें 3.49 लाख रुपये तक कम हो जाएंगी
मर्सिडीज-बेंज ने जीएसटी की दर में बदलाव के कारण ए-क्लास (दो लाख रुपये) से एस-क्लास (10 लाख रुपये) तक की कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.
बीएमडब्ल्यू मोटर इंडिया ने अपने भारत में उपलब्ध सभी मॉडल की कीमतों में 13.6 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है.
ऑडी ने भारत में अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2.6 लाख रुपये से 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है.
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने पहले ही कीमतों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है.
दोपहिया वाहनों में, हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें 15,743 रुपये तक कमी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के 350सीसी तक के मॉडल की कीमतें 18,800 रुपये तक कम.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
