Gold Price Today: सोने की कीमत में 400 से ज्यादा की गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

बिहार में भी सोना चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. बिहार की राजधानी पटना में सोने की कीमत 45180 रुपये प्रति दस ग्राम का भाव है. कल सोने का भाव 45280 रुपये थी. एक दिन में ही यहां सोने के भाव में 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 11:16 AM

सोना और चांदी की कीमत में इस सप्ताह बड़ी गिरावट देखी गयी है. सर्राफा बाजार में इस सप्ताह 414 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. 6 सितंबर को सोना 47573 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो अब 47159 रुपये तक आ गया.

बिहार में भी सोना चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. बिहार की राजधानी पटना में सोने की कीमत 45180 रुपये प्रति दस ग्राम का भाव है. कल सोने का भाव 45280 रुपये थी. एक दिन में ही यहां सोने के भाव में 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी.

Also Read:
Gold Price Today : सोना – चांदी की कीमत में फिर आयी गिरावट, निवेश और खरीदारी का शानदार मौका

सर्राफा बाजार में चांदी के कीमत पर नजर डालें, तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गयी. चांदी 1049 रुपये सस्ती होकर 64067 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गयी. सप्ताह की शुरुआत में चांदी का भाव 65116 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

सोने के भाव में आयी उतार चढ़ाव का एक बड़ा कारण डॉलर भी है. अगर देश में डॉलर का भाव मजबूत होते हैं तो इसके भाव में गिरावट आती है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी डॉलर की स्थिति और मजबूत हुई तो दाम और बढ़ सकते हैं. सोने की कीमत में एक बार फिर बढ़त आ सकती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि साल के अंत में सोने की कीमत 50 हजार के पार पहुंच सकती है. अगर इस साल के आंकड़े पर गौर करें तो पायेंगे इसमें 3 हजार से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है.

अगर आप अपने शहर के सोने – चांदी का भाव जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibja या ibjarates की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Also Read: सोना उच्चतम स्तर से 8900 नीचे, चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज

24 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. शुद्ध सोने के गहने नहीं बनते आमतौर पर सोना 22 कैरेट का होता है. इसमें 91.66 फीसद सोना होता है. इसमें 2 कैरेट कोई और मेटल का इस्तेमाल होता है जो मिक्स धातु हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version