Gold Silver Price: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सोना, चार दिन से बढ़ रहे भाव, ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price: सोना का भाव 268 रुपये चढ़कर 48,933 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 62,528 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 10:56 PM

Gold Price Today: भारत में सोना खरीदना शुभ माना जाता है. शादी-ब्याह के मौसम में इसकी मांग ज्यादा होती है. इसलिए शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चंदी की कीमतों (Gold Silver Price) में तेजी भी देखी जाती है. भारत में अभी विवाह का समय है और सोने की कीमतों (Gold Price Today) में फिर से उछाल आ गयी है. इस सप्ताह हर दिन सोना का भाव बढ़ा है. सर्राफा बाजार में सोना का भाव गुरुवार (10 फरवरी) को बढ़कर 49 हजार रुपये के करीब पहुंच गया.

सोने का भाव बुलियन मार्केट में 48,900 रुपये से ऊपर चला गया. चांदी की कीमतों में भी 141 रुपये की तेजी देखी गयी. सोना का भाव 268 रुपये चढ़कर 48,933 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 62,528 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली. एक दिन पहले एक किलो चांदी का भाव 62,387 रुपये था.

आज का सोने का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 फरवरी 2022 को 24 कैरेट सोने का भाव 48,933 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे एक दिन पहले यानी 9 फरवरी 2022 (बुधवार) को सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 48,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. आज इसकी कीमतों में 268 रुपये की तेजी आयी. 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,737 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,823 रुपये रहा. 10 ग्राम के 18 कैरेट गोल्ड का भाव 36,700 रुपये रहा, जबकि 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,626 रुपये रहा.

Also Read: Gold Price Today: सोना-चांदी की चमक बढ़ी, जानें सर्राफा बाजार में आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव
कैसे चेक करें सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

सोना-चांदी की कीमतों के बारे में जानना है, तो आप इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibja.com या ibjarates.com पर चेक कर सकते हैं. शनिवार, रविवार और छुट्टियोंके दिन को छोड़कर हर दिन IBJA की ओर से सोना और चांदी की कीमतें जारीकी जाती हैं. अगर आप वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते, तो मिस्ड कॉल के जरिये भी 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने की दर के बारे में पता करसकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा. एसएमएस के जरिये आपको IBJA की ओर से सोना-चांदी की कीमतों की जानकारी भेज दी जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version