Gold-Silver Price: सोना ₹1.21 लाख, चांदी ₹1.50 लाख; तेजी जारी, क्या आम आदमी का बजट झटका झेलेगा?

Gold-Silver Price : सोना ₹1.21 लाख पार, लगातार तीसरे दिन कीमत बढ़ी; इस साल अब तक ₹45,637 महंगा हुआ. चांदी भी ₹1.50 लाख के ऑलटाइम हाई पर. निवेशकों में चिंता, एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं.

By Abhishek Pandey | October 8, 2025 1:34 PM

Gold-Silver Price: 8 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 1,21,799 रुपए तक पहुंच गए हैं, जो पिछले दिन 1,19,941 रुपए थे. चांदी भी महंगी हुई और 1,50,783 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पहले 1,48,441 रुपए थी.

इस साल सोने और चांदी की तेजी

2025 में अब तक सोने की कीमत में करीब 45,637 रुपए का इजाफा हुआ है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था. वहीं चांदी का भाव इस दौरान 64,766 रुपए बढ़ा. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,50,783 रुपए प्रति किलो हो गई है.

सोने के भाव बढ़ सकते हैं 1.55 लाख रुपए तक

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल सोने के दाम 5000 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच सकते हैं, जो मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार करीब 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा. ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा का कहना है कि सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

सोने की कीमत (8 अक्टूबर 2025) – ₹/10 ग्राम

कैरेटकीमत (₹)
14 कैरेट71,252
18 कैरेट91,349
22 कैरेट1,11,568
24 कैरेट1,21,799

प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (₹/10 ग्राम)

शहरकीमत (₹)
दिल्ली1,23,320
जयपुर1,23,320
लखनऊ1,23,320
पटना1,23,220
अहमदाबाद1,23,220
भोपाल1,23,220
कोलकाता1,23,170
मुंबई1,23,170
रायपुर1,23,170
चेन्नई1,23,280

Also Read: आप भी बन सकते हैं पेट्रोल पंप के मालिक! बस ये स्टेप फॉलो करें और कमाई करें बंपर!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.