Gold Silver Price: सोना की कीमतों में जारी है तेजी, जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today 8th February: सोमवार के बाद मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में सोनेके भाव में तेजी देखी गयी. जानें 8 फरवरी को क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 4:20 PM

Gold Price Today 8th February: पीली धातु सोना (Gold) और चमकीली धातु चांदी (Silver) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही. सोमवार को सोने की कीमतों (Gold Rate) में वृद्धि के बाद मंगलवार को भी इसमें तेजी देखी गयी. हालांकि, आज गोल्ड की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है. लगातार दूसरे दिन की तेजी के बाद सोेने का भाव 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया.

चांदी के भाव में 191 रुपये की तेजी

चांदी के भाव (Chandi Ke Bhav) में भी 7 फरवरी की तुलना में 191 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गयी. चांदी के भाव (Silver Price) मंगलवार यानी 8 फरवरी को 61,556 रुपये हो गया, जो पिछले दिन 61,365 रुपये पर बंद हुआ था.

IBJA पर गोल्ड के रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 8 फरवरी को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 48,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा,जबकि 23 कैरेट सोने का भाव 48,233 रुपये, 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 44,359 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव (Gold ka Bhav) 36,320 रुपये रहा. वहीं, 14 कैरेट सोना की कीमत 28,330 रुपये बतायी गयी है.

Also Read: Gold ETF: महंगाई बढ़ने, शेयर बाजार में तेजी से घटा गोल्ड ईटीएफ में निवेश, इस वर्ष बढ़ेगा निवेश

चांदी में 191 रुपये की तेजी

चांदी के भाव में भी मंगलवार को 191 रुपये की तेजी रही. सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,556 रुपये दर्ज किया गया. चांदी का रेट सोमवार को 61,365 रुपये रहा, जो आज 191 रुपये चढ़कर 61,556 रुपये प्रति कलो हो गया.

शादियों के सीजन में बढ़े सोने-चांदी के भाव

भारत में शादियों के सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल कोई नयी बात नहीं है. मलमास समाप्त होने के बाद से सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव बढ़ जाते हैं. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version