Gold-Silver Price: 26 फरवरी को सोने की कीमत में उछाल, चांदी सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: 24 कैरेट सोना आज 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 80,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

By Abhishek Pandey | February 26, 2025 8:07 AM

Gold-Silver Price: 26 फरवरी को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया, जिससे ग्राहकों को अब सोना खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी. वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना आज 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 80,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

शहर22 कैरेट सोना (10 ग्राम)24 कैरेट सोना (10 ग्राम)चांदी (1 किलोग्राम)
दिल्ली₹80,910₹88,250₹1,00,900
मुंबई₹80,760₹88,100₹1,00,900
चेन्नई₹80,760₹88,100₹1,07,900
बेंगलुरु₹80,760₹88,100₹1,00,900
कोलकाता₹80,760₹88,100₹1,00,900
हैदराबाद₹80,760₹88,100₹1,07,900
अहमदाबाद₹80,810₹88,150₹1,00,900
लखनऊ₹80,910₹88,250₹1,00,900
पुणे₹80,760₹88,100₹1,00,900

भारत में सोने की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने की कीमतें केवल इसकी मांग और आपूर्ति पर निर्भर नहीं करती हैं, बल्कि वैश्विक बाजारों में ट्रेडिंग गतिविधियों से भी प्रभावित होती हैं. लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट में सोने की ट्रेडिंग का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है. इसके अलावा, वैश्विक घटनाएं, राजनीतिक अस्थिरता, केंद्रीय बैंकों के निर्णय और मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं.

सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें?

  • हॉलमार्क देखें: 22 कैरेट सोना, जिसे 916 गोल्ड भी कहा जाता है, के पीछे 916 का हॉलमार्क स्टैम्प होता है.
  • बीआईएस स्टैण्डर्ड मार्क: हर आभूषण पर त्रिकोण चिह्न के नीचे “BIS” लिखा होता है, जिससे उसकी शुद्धता की पुष्टि की जा सकती है.
  • एसिड टेस्ट: नाइट्रिक एसिड की सहायता से सोने की शुद्धता की जांच की जा सकती है.
  • रंग परीक्षण: शुद्ध सोना हमेशा पीला रहता है और कभी काला नहीं पड़ता.

इस प्रकार, सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखकर शुद्ध और प्रमाणित सोना खरीदा जा सकता है.

Also Read: Mahila Samridhi Yojana: 8 मार्च से पहले दिल्ली की महिलाएं तैयार कर लें ये दस्तावेज, वरना नहीं मिलेंगे 2500 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.