Gold Silver Price:सोना-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, जानिए आज सुबह के लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price: रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और वैश्विक बाजारों में मजबूती से सोना-चांदी के दाम चढ़े हैं. विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी फेड के नरम रुख और ब्याज दरों में संभावित कटौती से डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है.
Gold Silver Price: देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल कीमती धातुओं में तेजी का रुख बना हुआ है, हालांकि बीच-बीच में हल्की गिरावट भी दर्ज की जा रही है. गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सोना-चांदी महंगे हुए हैं.
IBJA के मुताबिक आज का सोना-चांदी भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,28,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 1,78,190 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार का अपडेट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. दूसरी ओर, चांदी में गिरावट दर्ज की गई और इसकी कीमत घटकर 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई.
पिछले कारोबारी दिन का हाल
बुधवार को दिल्ली में सोने के दाम 670 रुपये की तेजी के साथ 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. इससे पहले मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.वहीं चांदी छह दिनों की तेजी के बाद फिसली और 460 रुपये घटकर 1,80,900 रुपये प्रति किलो रह गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या रही कीमतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली.
- हाजिर सोना: 4,207.67 डॉलर प्रति औंस
- हाजिर चांदी: 58.47 डॉलर प्रति औंस
- कारोबार के दौरान चांदी करीब एक प्रतिशत उछलकर 58.94 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई.
वायदा बाजार में रिकॉर्ड तेजी
वायदा कारोबार में चांदी ने नया कीर्तिमान बनाया.एमसीएक्स में मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 3,126 रुपये की बढ़त के साथ 1,84,727 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. वहीं फरवरी 2026 डिलीवरी वाले सोने का भाव 1,007 रुपये बढ़कर 1,30,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
कीमतों में तेजी की वजह क्या है
विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी को समर्थन मिला है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के संकेतों ने भी कीमती धातुओं की कीमतों को सहारा दिया है. नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदों से डॉलर पर दबाव बना हुआ है, जिसका सीधा फायदा सोना और चांदी को मिल रहा है.
Also Read: रुपये में जोरदार गिरावट मगर चिंतित नहीं है सरकार, सीईए ने बताया कि कब सुधरेगी स्थिति?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
